राज एक्सप्रेस। सिंगरौली में उप निरीक्षक एम डी शाहिद खान की अंतिम यात्रा में एसडीओपी नीरज नामदेव तथा रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने दिया कांधा, राष्ट्रीय सलूट के साथ दी गयी उनके ग्रह निवास मोरवा (सिंगरौली) में अंतिम विदाई। घटना के बाद से ही जिले में शोक का माहौल बना हुआ है।
घटना पर एक नजरपन्ना जिले के धरमपुर थाने में पदस्थ एसआई एमडी शाहिद खान का विगत दिन में हुए एक्सीडेंट के बाद जबलपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया, वे धरमपुर से पन्ना पुलिस लाइन जा रहे थे तभी उनकी सरकारी जीप दहलान चौकी के पास पेड़ से टकरा गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अंदरूनी चोट लगी थी, लिहाजा रात में ही जबलपुर रेफर कर दिया गया था और इलाज के दौरान जबलपुर में उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी के दौरान हुआ था हादसा
मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर एम डी शाहिद खान, पन्ना में प्रथम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी होनी वाली थी। इस कारण मैदानी क्षेत्र में तैयारी करने और उनकी थाना क्षेत्र हरदी की विशेष व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय बुलाया गया था और आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
उप निरीक्षक एमडी शाहिद खान के निधन पर जहां संपूर्ण जिले में शोक की लहर है। वहीं आज पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगे में लिपटे शव को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने शस्त्र सलामी दी। आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन निरंतर अब भी जारी है सिंगरौली जिला अभी ग्रीन जोन में है, ऐसे में कोरोना के खिलाफ जिले के आला अधिकारी व पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग अमला लगातार 24 घंटे इन विकट परिस्थितियों में भी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और शायद उसी का परिणाम है कि अब तक सिंगरौली जिला इस भयंकर महामारी से बचा हुआ है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।