कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सहित कंपनियों हुई सतर्क Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सहित कंपनियां हुईं सतर्क

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों, वार्ड प्रभारियों और सफाई अमले के साथ हुई आवश्यक बैठक।

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के द्वारा आज नगर निगम के सभागार में निगम के अधिकारियों वार्ड प्रभारियों और सफाई अमले के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नगर निगम अमले को हर समय सक्रिय रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखा जाये। साथ ही लगातार फगिंग मशीन के साथ-साथ नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाये। वहीं बस स्टैण्ड, सब्जी मण्डी सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाये।

कोरोना वायरस से संबंधित सूचना पूर्णतः भ्रामक -मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी

डा. आरपी पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस सोशल मीडिया पर सिंगरौली जिले के देवसर ब्लॉक में 27 वर्ष की महिला कोरोना वायरस संदेहित है जो इटली से आकर क्वारिटेशन में भर्ती है। यह खबर पूर्णतः गलत है इस तरह का कोई भी मरीज भर्ती नही है डा. पटेल ने सोशल मीडिया के प्रबंधकों से अपेक्षा की है कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी मुझसे प्रति दिवस प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि ऐसी जानकारियां जिला चिकित्सालय से प्राप्त करके ही प्रसारित करें। इससे बचाव एवं जागरूकता हेतु अपना सहायोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा है कि इस महामारी से बचाव हेतु पूरी तरह से शासन-प्रशासन सतर्क एवं चौकन्ना है।

कोरोना के खिलाफ एनसीएल प्रबंधन ने छेड़ी मुहिम

कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है और बचाव ही इसका सर्वोत्तम उपाय है। भारत सरकार के जनजागरण व कोरोना के खिलाफ जंग के इस महाअभियान मे एनसीएल प्रबंधन भी हर सम्भव योगदान दे रहा है। इसी तारतम्य में एनसीएल की परियोजनाओं द्वारा प्रमुख स्थानों पर कोरोना से बचाव की जानकारी बैनरों, पोस्टरों एवं संवाद के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही हृदय कार्यालय व कॉलोनी परिसर मे डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया में और तेज़ी लायी गयी है। गौरतलब है कि एनसीएल के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा एक प्रशिक्षित नोडल चिकित्सक पूरी टीम के साथ अलर्ट पर है व जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही टीम के लगातार सम्पर्क में है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT