100 मिलियन टन के आंकड़े को भेदने तैयार NCL Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

एक बार फिर 100 मिलियन टन के आंकड़े को भेदने तैयार NCL

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: कोयला उत्पादन में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 7% की बढ़ोतरी के साथ 99 मिलियन टन पहुंचा कोयला प्रेषण।

Author : Shashikant Kushwaha

हाइलाइट्स

  • एक बार फिर 100 मिलियन टन के आंकड़े को भेदने तैयार एनसीएल

  • 7% की बढ़ोतरी के साथ 99 मिलियन टन पहुंचा कोयला प्रेषण

  • बिजली घरों सहित सभी कोयला ग्राहकों के कोयला प्रेषण में वृद्धि

  • निर्धारित लक्ष्य का लगभग 102%

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोयला उत्पादन में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष के पहले ग्यारह महीनों (अप्रैल से फरवरी तक) में 98.03 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए उत्पादन से लगभग 6.3% अधिक है एवं चालू वित्त वर्ष में 29 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य का लगभग 102% है।

कोयला ग्राहकों को कुल 99.04 मिलियन टन कोयले का प्रेषण

इसी तरह कोयला प्रेषण में भी चालू वित्त वर्ष के पहले ग्यारह महीनों में एनसीएल ने बिजली घरों सहित अपने सभी कोयला ग्राहकों को कुल 99.04 मिलियन टन कोयले का प्रेषण (डिस्पैच) किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए कोयला डिस्पैच से लगभग 6.8 % अधिक है व चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह तक के लक्ष्य का 103% भी है।

बिजली घरों को लगभग 4% अधिक कोयले की सप्लाई

एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को लगभग 4% अधिक कोयले की सप्लाई की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 29 फरवरी तक बिजली घरों को 80.48 मिलियन टन कोयला दिया है, जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल ने 77.32 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की थी।

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के कोयला उत्पादन व प्रेषण के आंकड़ो को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को भेदने के साथ वार्षिक लक्ष्यों को भी हासिल कर लेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT