सिंगरौली, मध्यप्रदेश। नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर को प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया। उसे जेल भेज दिया गया है।
बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परसोहर में पेटोल पम्प के पास शैलेन्द्र कुमार साकेत पिता जयपती साकेत निवासी बरमानी थाना मोरवा बिना नम्बर की काले रंग की बुलेट मोटर सायकल में कोडीन युक्त सिरप सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में बिक्री करने हेतु लेकर आया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा गठित टीम ने वहां रेड मारने की कार्यवाही की। इसमें आरोपी शैलेन्द्र कुमार साकेत पिता जयपती साकेत उम्र 25 वर्ष को दबोचा गया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित कोडीन सिरप 100 एमएल की 60 शीशी कीमत लगभग 8500 रूपये मिली। पुलिस ने नशीली दवा तथा रायल इनफील्ड बुलेट मोटर सायकल बिना नम्बर को जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 468/21 एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में न्यायालय के आदेश पर उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे उ.नि. सुरेन्द्र यादव, प्र.आर. विजय पटेल, आरक्षक अशोक यादव एवं अनूप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।