राज एक्सप्रेस। देशभर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जा चुका है तथा कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य सरकार के द्वारा बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाए जा चुके हैं तथा लॉक डाउन होने की स्थिति में लोगों के भरण-पोषण का भी ख्याल सरकार के द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है ।
लॉक डाउन अवधि में बाहर से आये हुये व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी उपलब्ध
कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा निर्देश दिये गये थे कि नगर निगम क्षेत्र में लाकडाउन की अवधि के दौरान यदि बाहर से आये हुये व्यक्ति जो अपने मूल स्थान तक नहीं जा पाये हैं। साथ अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने का निर्देश निगमायुक्त को दिया गया था। जिसके परिपालन में सहायक कलेक्टर श्री संघप्रिय एवं निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था किये जाने हेतु रेडक्रास सोसायटी को समन्वयक एजेन्सी नियुक्त किया गया ।
दिहाड़ी मजदूरों को बंटा भोजन :
शहर में स्थित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई अन्नपूर्णा किचन के माध्यम से उन व्यक्तियों को भोजन प्रदान करना सुनिश्चित किया जाने लगा साथ ही जरूरतमंद लोगों को भोजन बंटना प्रारम्भ हो चुका है ।
सिंगरौली जिले के जयन्त पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूरों के भूखे परिवारों को भोजन की व्यवस्था कराई गई। वहीं इन लंच पैकेट को लेकर पहुंचे नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि भोजन की व्यवस्था जिला कलेक्टर के निर्देशन में किया जा रहा है।
रेडक्रास सोसायटी से जरूरत मंद व्यक्ति कर सकते हैं संपर्क :
लोगों को भोजन प्रदान कराने के लिए श्री डी.के मिश्रा सदस्य रेडक्रास सोसायटी जिनका मोबाईल नम्बर 9754933570 पर जरूरतमंद व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है। साथ ही उन्हें जरूरत मंद व्यक्तियों की संख्या ठहरने का स्थान आदि बताकर भोजन की आवश्यकता की सूचना दे सकते हैं। रेडक्रास सोसायटी के श्री डी.के. मिश्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं शहर में स्थित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई अन्नपूर्णा किचन के माध्यम से उन व्यक्तियों को भोजन प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
डी.के मिश्रा प्रत्येक दिन फोन या अन्य माध्यमों से ऐसे जरूरमंदों की सूची बनाकर अन्त्योदय रसोई के माध्यम से भोजन तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी भोजन की सामग्री फूड पैकेट के माध्यम से वितरित की जायेगी एवं वाहन की व्यवस्था नगर निगम के स्वच्छता कार्य में लगे प्रबंधक अरवन एनवायोटेक रावेन्द्र सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 8273999977 के द्वारा कराई जायेगी। जो शहर वासी ऐंसे व्यक्तियो को भोजन कराने के इच्छुक हैं वे श्री डी.के मिश्रा से सम्पर्क कर सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।