चैत्र नवरात्र के पहले दिन महाकाल मंदिर पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल RE
मध्य प्रदेश

चैत्र नवरात्र के पहले दिन महाकाल मंदिर पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल

भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठे जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) भक्ति में लीन और भजन आरती गाते हुए दिखाई दिये।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • रामघाट पर आज होगा जुबिन नौटियाल का स्टेज शो।

  • उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव में शामिल होने पहुंचे सिंगर।

Jubin Nautiyal Reached Mahakal Mandir: उज्जैन, मध्यप्रदेश। चैत्र नवरात्र के पहले दिन गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। भक्ति गीत और भजन गायक को उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आगे की पंक्ति में बैठा हुआ पाया गया। भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठे जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) भक्ति में लीन और भजन आरती गाते हुए दिखाई दिये।   

महाकाल पर ध्यान पड़ते ही सब भूल जाता हूं: जुबिन

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद, जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने कहा- बाबा महाकाल पर नजर पड़ते ही सब कुछ भूल जाता हूं। उन्होंने कहा- बाबा महाकाल का प्यार और स्नेह सभी पर है आज मुझे भी बाबा महाकाल की भस्म आरती करने का मौका मिला। मेरे पास शब्द कम है और भावनाएं ज्यादा है। जुबिन ने बताया कि उन्होंने बाबा महाकाल से अपने परिवार, अपने प्रदेश उत्तराखंड और देश के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में कई लोग मौजूद थे। भस्म आरती में सभी पूरी तरह मग्न दिखाई दिये।

विक्रम उत्सव में होंगे शामिल

महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद, गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) शाम में शिप्रा नदी के दर्शन के लिए भी पहुंचेगे। उज्जैन (Ujjain) में अभी विक्रम उत्सव चल रहा है। इस ही के अंतर्गत गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) उज्जैन पहुंचे है। वे शाम को शिप्रा नदी के रामघाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपनी गायकीय प्रस्तुती देंगे। यह विक्रम उत्सव 1 मार्च से शुरू हुआ था। चैत्र नवरात्री के पहले दिन, इस 40 दिवसीय कार्यक्रम का आखिरी दिन है।

आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ

आज 9 अप्रैल से पूरे भारत में चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष प्रारंभ हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन आज घटस्थापना होगी। 17 मार्च को रामनवमी के साथ घट का विसर्जन होगा। नवरात्री के चलते देशभर के सभी माता मंदिरों और शक्तिपीठों में आज से खूब धूम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT