बिजली बंद होने पर भी चलेगा सिग्नल, टाइमर होगा सेट  Ganesh Dunge
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर: बिजली बंद होने पर भी चलेगा सिग्नल, टाइमर होगा सेट

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश : लंबे समय से सिंधी बस्ती चौराहे व गणपति चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की मांग की जा रही थी,अब जल्द ही ये मांग होंगी पूरी

Author : Ganesh Dunge

हाइलाइट्स

  • एक माह में गणपति थाना और सिंधी बस्ती चौराहे पर पूरा होगा काम

  • चौराहे पर बिजली बंद होने पर भी चलेगा सिग्नल, इसमें टाइमर होगा सेट

  • टाइमर से वाहन चालकों को पता रहेगा सिग्नल होने में कितना समय है

  • इन दोनों चौराहों पर सिग्नल लगने से यातायात व्यस्थित होगा।

  • लंबे समय से लोग चौराहे पर सिग्नल लगाए जाने की मांग कर रहे थे।

राज एक्सप्रेस। एक माह में शहर के दो बड़े चौराहों गणपति नाका थाना के पास और सिंधी बस्ती चौराहाे पर सिग्नल लग जा। ये सिग्नल हाईटेक होगा बिजली के साथ ही सोलर पैनल पर भी चलेगा। बिजली बंद भी हुई तो सिग्नल बंद नहीं होगा। इसमें टाइमर सेट हो सकेगा। टाइमर भी इस तरह होगा कि, जरूरत अनुसार ज्यादा ट्रेफिक वाले रूट पर सेट कर सकेंगे।

टाइमर से होगा ये फायदा :

टाइमर के होगा से वाहन चालकों को पता रहेगा सिग्नल हरा से लाल और लाल से हरा होने में कितना समय है। यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने सिग्नल लगाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के साथ सोमवार दोपहर 1 बजे सिंधी बस्ती और गणपति नाका थाना चौराहा का निरीक्षण किया। सिंधी बस्ती चौराहा पर नगर निगम आयुक्त भगवानदास भुमरकर भी पहुंचे। संयुक्त दल ने चौराहा का निरीक्षण किया। इसमें सिग्नल लगाने की जगह, जरूरत अनुसार बदलाव करने के लिए निरीक्षण किया गा। भोपाल की कंपनी सिग्नल लगाएगी। ये एक माह में काम पूरा करेगी।

बिजली बंद होने पर भी चलेगा सिग्नल, टाइमर होगा सेट

व्यवस्थित होगा यातायात :

गणपति नाका थाना के पास और सिंधी बस्ती चौराहा इन दोनों चौराहों पर सिग्नल लगने से यातायात व्यस्थित होगा। अब तक यहां पर सिग्नल नहीं होने के कारण वाहन चालक मर्जी से गलत साइड से वाहन निकाल रहे थे। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता था। चौराहा पर करीब तीन माह पहले दुर्घटना में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद लोगों ने आक्रोश जताया था। लंबे समय से लोग चौराहा पर सिग्नल लगाए जाने की मांग कर रहे थे।

चौराहा सिंधी बस्ती मोहम्मदपुरा फोरलेन पर है। महाराष्ट्र से भी वाहन आते हैं। हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही होने के कारण ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इन्हें नियंत्रित करने के लिए सिग्नल लगाना जरूरी हो गया था। हाईवे के चौराहा पर बिगड़ रहा ट्रेफिक गणपति नाका थाना के पास इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चौराहा है। ये चौराहा काफी खतरनाक है। ट्रेफिक सही नहीं रहता है। वाहन चालक मर्जी से कहीं से भी वाहन निकाल लेते हैं। इस कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है।

ये चौराहा सिंधी बस्ती-गणपति नाका थाना फोरलेन से जुड़ा है। बिजली बंद होने पर सिग्नल भी हो जाता है बंद, बिजली बंद होने पर शनवारा पर लगे सिग्नल भी बंद हो जाते हैं। इस कारण ट्रेफिक इशारों पर संभालना पड़ता है, कई लोग बंद सिग्नल के कारण गलत तरीके से वाहन निकलते हैं। इस चौराहा से हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। सिग्नल लगभग 6 साल पुराने हो गए हैं, कभी भी बंद हो जाते है। इस चौराहा पर भी हाईटेक सिग्नल लगाने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT