विधायक आकाश विजयवर्गीय थाने पहुंचे  RE - Indore
मध्य प्रदेश

बंबई बाजार में खरीददारी करने आए परिवार के साथ दुकानदार ने की गुंडागर्दी, विधायक आकाश विजयवर्गीय थाने पहुंचे

बैनर बनाने वाले दुकानदार ने बच्ची को थप्पड़ मार दिया। मां ने विरोध किया तो वह विवाद करने लगा। दुकानदार ने बच्ची की मां और मौसी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की।

Pradeep Chauhan

इंदौर। बंबई बाजार में भरे बाजार में खरीददारी करने आए परिवार के साथ मारपीट के बाद दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं से गाली गलौज कर डाली। विवाद की शुरुआत दुकानदार के एक बच्ची को थप्पड मारने के बाद शुरु हुई। उसके बाद महिला ने पति को बुलाया। पति वहां पहुंचा तो दुकानदार ने उनसे भी विवाद करते हुए मारपीट कर डाली। इसके बाद हिन्दु संगठन के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं एकलव्यसिंह गौड़ सराफा थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गाडी अड्डा में रहने वाली दीपिका वर्मा अपनी बहन नेहा और 7 वर्षीय बेटी के साथ सराफा में खरीददारी करने आई थी। आटो से उतरते वक्त दीपिका की बेटी का पैर एक बैनर पर लग गया। तब बैनर बनाने वाले दुकानदार ने बच्ची को थप्पड़ मार दिया। मां ने विरोध किया तो वह विवाद करने लगा। बच्ची की मां और मौसी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट तक कर डाली। दीपिका ने पति सचिन वर्मा को बुलवाया। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा तो दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन पर हमला कर दिया।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दुकानदार और उसके साथियों के मुस्लिम होने से मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद की सूचना बाद पीड़ित पक्ष हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सराफा थाने पहुंचा। वहां विधायक आकाश विजयवर्गीय और एकलव्यसिंह गौड़ भी साथियों के साथ पहुंचे। दोनों ने आरोपियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हमले में चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। एसीपी के मुताबिक दुकानदार के खिलाफ प्राणघातक हमले की केस दर्ज किया गया है। बताते हैं कि दुकानदार ने भी दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज करवाई है।

लापरवाही की हद...खाली थी पुलिस चौकी

बंबई बाजार के संवेदनशील होने के कारण रमजान माह में विशेष चौकसी बरती जा रही है। शुक्रवार को विवाद के दौरान पुलिस चौकी खाली पड़ी हुई थी। यदि वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद होते तो विवाद इतना तूल नहीं पकड़ता और बंबई बाजार में हंगामा नहीं होता। संवेदनशील इलाके की पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों के गायब रहने को लेकर भी हिन्दु संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया है। करीब आधा घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा इस दौरान भी कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं आया।

वकील की कार का कांच फोड़कर एक लाख चोरी

इंदौर। तुकोगंज इलाके में पार्किंग में खड़ी वकील की कार का कांच फोड़कर एक लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने की वारदात सामने आई है। भरेबाजार हाईकोर्ट के सामने हुई इस वारदात का पता चलते ही तुकोगंज पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाश में जुट गई है।   वकील मलय दीक्षित शुक्रवार शाम अपनी स्कार्पियो कार हाईकोर्ट के सामने एक पार्किंग में लगाकर काफी पीने गए थे। इस दौरान कार के कांच बंद थे। वे जब काफी पीकर कार के पास लौटे तो कार का कांच फूटा हुआ था और उसमें रखा एक लाख रुपए से भरा बैग गायब था।

वकील मलय दीक्षित ने बताया कि बैग में लैपटाप,आईफोन, एक लाख रूपए नगदी सहित उनके कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे जिसे चोर लेकर भाग गए। घटना की शिकायत तुकोगंज पुलिस को की है। तुकोगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर में आए दिन इस तरह कांच फोड़कर चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। आशंका है कि कोई बाहरी गैंग शहर में आकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT