शिवराज अभूतपूर्व योगदान देने वाले चिकित्सकों का करेंगे सम्मान Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह चौहान अभूतपूर्व योगदान देने वाले चिकित्सकों का करेंगे सम्मान

भोपाल, मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में कल एक जुलाई को सुबह 11 बजे यहां मिंटो हॉल में डॉक्टर्स-डे सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में कल एक जुलाई को सुबह 11 बजे यहां मिंटो हॉल में डॉक्टर्स-डे सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभूतपूर्व योगदान के लिये प्रदेश के सभी समर्पित चिकित्सकों का सम्मान किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार...

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, श्री चौहान प्रतीक स्वरूप पाँच चिकित्सकों का सम्मान करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर उद्बोधन देंगे। चिकित्सा शिक्षा और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के समय ड्यूटी करते हुए जान गवांने वाले चिकित्सकों के सम्मान में तैयार की गयी वॉल पर श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में डॉ. हरिहर त्रिवेदी और डॉ. अपूर्व पौराणिक का उद्बोधन भी होगा।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सचिव सह-आयुक्त स्वास्थ्य आकाश त्रिपाठी शुरूआत में कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालेंगे। अंत में संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा आभार व्यक्त किया जायेगा। एनआईसी लिंक के माध्यम से अन्य प्रबुद्ध चिकित्सकों का उद्बोधन भी होगा। कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। वेबकॉस्ट लिंक के माध्यम से लाइव जुड़ा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT