Shivraj Singh Chouhan Statement Social Media
मध्य प्रदेश

”मित्रों अब विदा...जस की तस रख दीनी चदरिया” शिवराज सिंह चौहान का भावुक संदेश

Shivraj Singh Chouhan Statement: बुधवार की सुबह-सुबह शिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोड़ते हुए कहा- मित्रों अब विदा...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • नए CM के शपथ ग्रहण से पहले शिवराज सिंह का बयान

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया भावुक संदेश

  • शिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोड़ते हुए कहा- मित्रों अब विदा...

Shivraj Singh Chouhan Statement: आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण से पहले भावुक संदेश दिया है, बुधवार की सुबह-सुबह शिवराज सिंह ने हाथ जोड़ते हुए कहा- मित्रों अब विदा...जस की तस रख दीनी चदरिया”

एमपी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले शिवराज का बयान

आज एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बहुत शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा- मुझे पूरा विश्वास है वो मध्य प्रदेश की संबृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, उनको शुभकामनाएं। आज प्रधानमंत्री मोदी पधार रहे हैं उनका स्वागत, गृह मंत्री का स्वागत।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई के बाद विदाई की बात करते हुए कबीर के प्रसिद्ध भजन की पंक्ति का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा कि 'जस की तस रख दीनी चदरिया'. दरअसल ये पंक्ति कबीर के भजन से ली गई है, कबीर की पंक्तियों से प्रेरित इन पंक्तियों का सामान्य अर्थ निकलता है कि उन्हें जो पद दिया गया था उन्होंने ज्यों का त्यों वापस कर दिया है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ ही दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ ग्रहण करेंगे। आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी शामिल होंगे।

इनके साथ ही केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य भी समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT