Shivraj Singh Chouhan in Kerala Social Media
मध्य प्रदेश

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अमृत काल की अनमोल बेला में भारत को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे ले जा रही- शिवराज

Shivraj Singh Chouhan in Kerala: आज केरल के पाला में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज ने सहभागिता कर केंद्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केरल में

  • केरल के पाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज

  • शिवराज ने कहा कि मोदी का 'विकास रथ' हर द्वार तक पहुंच रहा

Shivraj Singh Chouhan in Kerala: आज केरल के पाला में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता कर केंद्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया। इस दौरान शिवराज ने कहा कि मोदी जी का 'विकास रथ' हर द्वार तक पहुंच रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा यानी...हितग्राहियों को लाभ देने की यात्रा, जनता के सपने पूरे करने की यात्रा, गरीब के कल्याण की यात्रा" विकसित भारत संकल्प यात्रा अमृत काल की अनमोल बेला में भारत को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे ले जा रही है। वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, केरल में लेफ्ट और कांग्रेस वैसे दो पार्टियां हैं लेकिन क्राईम, करप्शन और कमीशन दोनों साथ मिलकर करते हैं। केरल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

इससे पहले आज शिवराज सिंह चौहान ने केरल के प्रसिद्ध एट्टूमानूर महादेव मंदिर में दर्शन तथा पूजन कर सभी नागरिकों के कल्याण की कामना की। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- आज केरल के प्रसिद्ध एट्टूमानूर महादेव मंदिर में दर्शन तथा पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मान्यता है कि पांडवकालीन इस मंदिर में महर्षि वेदव्यास और पांडवों ने पूजा की थी।

अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण मंदिर का वैभव अद्भुत है। यहां के आकर्षक भित्तिचित्र मंदिर के वास्तु को और अधिक भव्यता प्रदान करते हैं, मंदिर के द्वार पर अलंकृत भगवान नटराज का भित्तिचित्र तथा अरट्टु त्योहार पर निकाली जाने वाली साढ़े सात स्वर्ण हाथियों की शोभायात्रा विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस अनुपम तथा अलौकिक स्थल पर आकर स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT