भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां संक्रमित मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं प्रदेश में संकटकाल के बीच बयानबाजियों के साथ ही सियासत गरमाई हुई है। राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बयानबाजी और कटाक्षों का दौर जारी है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना कहा- भारत की सेना के हौसले पर सवाल खड़ा करने वाले ऐसे नेता के बारे में क्या कहा जाए, ऐसे नेता पर शर्म आती है।
राहुल कर रहे है सेना को हतोत्साहित :
बता दे कि राहुल गांधी सेना को हतोत्साहित कर रहे है और सेना का अपमान कर रहे है, जब-जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सरकार के साथ खड़ी रहती थी लेकिन किस हद तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिर गए हैं, ऐसे समय पर भी उनको घटिया राजनीति याद आ रही है और हमला करना चाहिए चीन पर लेकिन मोदी जी के अलावा कोई दिखाई नहीं देता है।
ऐसे समय चीन पर हमला करना चाहिए लेकिन मोदी जी के अलावा कोई दिखाई नहीं देता।मुख्यमंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा-
शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयानों में कहा है कि क्या कहें ये नेता कहलाने के लायक नहीं है, यह हमारी सेना का अपमान है, लेकिन इस अपमान को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। आपको बताते चलें कि कल ही राहुल गांधी के पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी पलटवार सामने आया था।
मिश्रा ने बयानों के जरिए कांग्रेस पर साधा था निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के सरेंडर मोदी कहने के बयान पर कहा था कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो लोगों ने योग नहीं किया, चीन औऱ राहुल गांधी ने योग नहीं किया था। उनके शब्द उनकी बुद्धि के पैमाने को बताते हैं, जब भी बोलते हैं वह देश की सैनिक और देश का मनोबल तोड़ने की बात बोलते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।