शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से की मुलाकात Raj Express
मध्य प्रदेश

Shivraj Singh Chauhan : बहनों से मिल भावुक हुए शिवराज, कहा - मामा - भाई के रिश्ते को मैं मरते दम तक निभाऊंगा

Shivraj Singh Chauhan : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा। मैं हमेशा नई सरकार को सपोर्ट करूंगा।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • शिवराज ने कहा, लाड़ली बहना योजना की होनी चाहिए केस स्टडी।

  • लाड़ली बहनों ने शिवराज से कहा, हमने आपके लिए दिया था वोट।

  • बुधवार को होगा मनोनीत सीएम मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह।

भोपाल। करीब 18 साल से मुख्यंमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान उस समय भावुक हो गए जब उनसे मिलने उनकी लाड़ली बहना पहुंची। मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारवार्ता की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों को गिनाया। इस बीच शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर भावुक हुए, उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए जनता से मेरा परिवार का रिश्ता रहा है। मामा का रिश्ता प्यार का और भाई का रिश्ता विश्वास का है। इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को मैं मरते दम तक निभाउंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा। मैं हमेशा नई सरकार को सपोर्ट करूंगा। मेरे मन में संतोष का भाव है। 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी थी। 2008 में हम फिर सरकार में आये। 2013 में एक बार फिर भारी बहुमत से हम जीते। 2018 में सीटों के गणित में हम पिछड़ गए थे लेकिन सरकार बन गई। मैं जब यहाँ से जा रहा हूँ तो मुझे संतोष है की एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है। केंद्र और राज्य की योजनाओं से जनता का समर्थन मिला।

महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट का जरिया नहीं था :

चौहान ने आगे कहा, मैं अपनी पूरी क्षमताओं से प्रदेश की जनता की सेवा की। अंधेरों के घेरों से निकलकर हमने विकास किया। कपड़े वाली आईटीआई से हमने ग्लोबल स्किल पार्क तक का सफर किया। महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट का जरिया नहीं था। ये मेरे अंदर स्वयं निकली। जब मैं कुछ नहीं था तब भी बेटियों की शादियां कराया करता था। लाड़ली लक्ष्मी योजना, 50 प्रतिशत आरक्षण, कन्या विवाह जैसी योजनाओं से महिला सशक्त हुईं हैं।

सबकुछ सौंप कर आगे का सफर हम तय करेंगे :

शिवराज चौहान ने कहा, 2 साल कोविड था हम केवल कुछ साल काम कर पाए। सीएम राइज जैसी योजना ने अस्पताल में जन्म लिया। पार्टी ने एक नया नेतृत्व चुना है। उन्हें सबकुछ सौंप कर आगे का सफर हम तय करेंगे। मुख्यमंत्री रहते हुए भी जनता से मेरे रिश्ते परिवार के रहे हैं। मामा का रिश्ता प्यार का और भाई का रिश्ता विश्वास का है। इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को मैं मरते दम तक निभाउंगा। मैं पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ। प्रदेश के नेतृत्व का आभारी हूँ। मैं प्रदेश की जनता का भी आभारी हूँ। मामा - मामा कहते बच्चों को तो मैं कभी भूल ही नहीं सकता।

लाड़ली बहना योजना की तो केस स्टडी होनी चाहिए :

शिवराज चौहान ने कहा, लाड़ली बहना जैसी योजना की तो केस स्टडी होनी चाहिए। 6 महीने में इसे बनाया गया और अच्छे से लागू किया गया। इसके लिए सभी अधिकारियों और मंत्रिमंडल का मैं धन्यवाद करता हूँ। इतने लंबे कार्यकाल में अगर मुझे कोई गलती हुई हो या किसी को तकलीफ हुई हो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।

अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा :

शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर चौहान ने कहा - मेरे बारे में मेरी पार्टी फैसला लेगी। मैंने कभी अपने लिए कोई फैसला नहीं लिया। अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा। ये बेहद घटिया सोच है कि, अब क्या होगा। एक पार्टी जिसने 18 साल तक साधारण से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बना कर रखा अब मेरी बारी है कि, मैं पार्टी के लिए कार्य करूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT