हाइलाइट्स-
तमिलनाडु के तेनकासी में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में शामिल हुए शिवराज
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को शिवराज ने संबोधित भी किया
शिवराज ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत-भारत और मोदी-मोदी बोल रही है
Shivraj Singh Chouhan in Tamil Nadu: आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के तेनकासी में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को वर्चुअली सुना। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधित भी किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के प्रत्येक संकल्प को पूरा कर रहे है।
आज पूरी दुनिया भारत-भारत और मोदी-मोदी बोल रही है: शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री हर सपने और संकल्प को साकार कर आत्मनिर्भर भारत को आकार दे रहे हैं। गरीब कल्याण, नारी उत्थान, किसान सम्मान से लेकर सशक्त युवा और समृद्ध भारत के लिए प्रधानमंत्री ने अभूतपूर्व कार्य किया है। आज पूरी दुनिया भारत-भारत और मोदी-मोदी बोल रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश पूरे स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।
आगे शिवराज ने कहा कि, एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद जी थे जिन्होंने कहा था कि भारत माता अंगड़ाई ले रही हैं और विश्वगुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही हैं। एक नरेंद्र हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। एक नरेंद्र ने कहा था और दूसरे नरेंद्र उसे पूरा करके दिखा रहे हैं। वर्षों का संकल्प पूरा हुआ है, 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजे हैं। जन-जन का मन प्रसन्न है। पूरे देश में दिवाली मनाई गई। "प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों के दिलों में मोदी जी के लिए अद्भुत प्रेम है। तमिलनाडु की जनता भी प्रधानमंत्री से बहुत प्यार करती है"
शिवराज ने कहा- भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है
तमिलनाडु में शिवराज ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। बच्चे मुझे मामा कहते हैं और बहनें भाई; आत्मीयता और प्रेम का ये भाव ही भाजपा की ताकत है। आजादी के अमृत काल में भारत के विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाना है, फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार बनाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।