नेमावर हत्याकांड की प्रदेश सरकार ने केंद्र से CBI जांच की सिफारिश Social Media
मध्य प्रदेश

नेमावर हत्याकांड की प्रदेश सरकार ने केंद्र से CBI जांच की सिफारिश की: मिश्रा

नेमावर हत्याकांड के मामले की प्रदेश की शिवराज सरकार की ओर से सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की गई है। गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी...

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश हो या प्रदेश कहीं न कहीं आपराधिक घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होती है। इसी तरह इसी साल जून महीने में मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में हत्याकांड को लेकर आज यह खबर समाने आई है कि, नेमावर हत्याकांड के मामले की प्रदेश की शिवराज सरकार की ओर से सीबीआई से जांच कराएं जाने की सिफारिश की गई है।

नरोत्‍तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

दअरसल, मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले थे और यह 5 शव एक खेत की खुदाई के बाद मिले थे और इस मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति भी काफी गरमी थी। इस बीच आज बुधवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, ''प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से नेमावर हत्याकांड की CBI जांच करवाने की सिफारिश की है। प्रदेश सरकार पीड़ित आदिवासी परिवार के साथ खड़ी है और उसे न्याय देने के लिए संकल्पित भी है।''

बता दें कि, नेमावर के जिस खेत में जो 5 शव मिले थे, उनमें 1 महिला, 3 युवती और 1 युवक के शव बरामद हुए थे। पांचों शव को खेत में बने 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया था और यह लोग 13 मई से ही लापता थे, पुलिस लगातार इन लोगों को ढूंढ रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेत से इनका शव बरामद किया था, जिन लोगों की हत्या की गई थी वो सभी आदिवासी समुदाय के थे। इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा इस मामले में परिजनों से मिलने के बाद कमलनाथ ने राज्य पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, ''आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं गया और ना ही उनसे पूछताछ की गई।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT