भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने तेजी से पैर पसार लिए है, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के आकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। इस बीच अब खबर मिली है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने एस्मा (ESMA) लागू करने का फैसला किया है।
MP में सरकार ने लागू किया एस्मा :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए शिवराज सरकार सख्त हो गई है, शिवराज सरकार ने बुधवार देर रात सभी तरह की निजी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर अगले तीन महीने के लिए मध्य प्रदेश अत्यावश्यक सेवा संघारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है।
बता दें कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में एस्मा लागू करने का फैसला किया है, एस्मा स्वास्थ्य समेत कुल 10 सेवाओं पर लागू किया गया है, जो 3 महीने के लिए प्रभावी रहेगा, मिली जानकारी के मुताबिक एस्मा के दायरे में सरकारी और निजी दोनों सेवाओं को शामिल किया गया है, एस्मा लागू होने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपनी सेवाएं देने से इन्कार नहीं कर सकेंगे।
एस्मा के उल्लंघन पर हो सकती है जेल :
वही मध्य प्रदेश अत्यावश्यक सेवा संघारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम (एस्मा) का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, सेवा देने से इन्कार करने वाले को पुलिस अधिकारी बिना वारंट गिरफ्तार कर सकते हैं, बता दें कि संबंधित संस्था पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और अर्थदंड व कारावास की सजा भी हो सकती है।
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में बुधवार को 2332 नए कोरोना मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार 511 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के स्तर को कम करने के लिए कल ही मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज ने उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की थी, बैठक में सीएम ने विभिन्न ज़िलों में संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-COVID-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम ने की बैठक
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।