भोपाल। शिवराज मंत्रीमंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में जारी है। बैठक में सभी मंत्री वर्चअली शामिल हुए हैं। कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से बहना योजना को मंजूरी दी जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना मार्च माह से शुरू होगी। योजना के अंतर्गत महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। कैबिनेट बैठक में इसके अलावा भी अन्य बिंदुओं पर चर्चा और स्वीकृति मिलने की जानकारी है। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती 28 जनवरी 2023 को बहना योजना शुरू करने की घोषणा की थी। योजना के अंतर्गत महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, किसान और गरीब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
जिन महिलाओं के परिवार आयकर दाता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाएगा।
महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए अर्थात उसके पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
महिलाएं चाहे जिस भी जाति, धर्म, सामान्य, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग से नाता रखती हों, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा।
जो भी महिलाएं आंगनबाड़ी, रसोइया, आशा बहु, स्वयं सहायता समूह से तालुक रखती हैं तो उन्हें भी मध्यप्रदेश बहना योजना में शामिल किया जाएगा।
यदि कोई भी महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना के तहत अलग से लाभ पहुंचाया जाएगा।
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
वोटर कार्ड/ पैन कार्ड/राशन कार्ड
आवासीय प्रमाण
आयु संबंधित प्रमाण
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक खाते की जानकारी
पहचान का प्रमाण
फैमिली प्लानिंग का प्रमाण
उम्मीदवार की फोटो
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।