संत रविदास जयंती पर नेताओं ने शुभकामनाएं Social Media
मध्य प्रदेश

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर शिवराज समेत इन नेताओ ने किया कोटिश: नमन

मध्यप्रदेश: आज 5 फरवरी संत रविदास जी की जयंती है। इस मौके पर सीएम शिवराज समेत नेताओं ने नमन किया है।

Deeksha Nandini

मध्यप्रदेश। आज 5 फरवरी संत रविदास जी की जयंती है। इस मौके पर सीएम शिवराज समेत नेताओं ने नमन किया है। संत रविदास जी के बताए सूत्रों को जीवन में उतारने से जीवन की समस्याएं खत्म हो सकती हैं और सुख-शांति मिल सकती है।

सीएम ने किया ट्वीट :

संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज ने उनके भजन की पंक्तियों को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा- संत रविदास जी ने कहा कि हरि का नाम जपा करो, श्रम से अपना जीविकोपार्जन करो और श्रम से जो प्राप्त हो, उसे ईश्वर और जरूरतमंद की सेवा में अर्पित कर दो। उनका भजन "प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है। गरीबों की सेवा ही उनके चरणों की सच्ची पूजा होगी।

भाईचारे की मंगल ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं
सीएम शिवराज

मन चंगा तो कठौती में गंगा।- संत रविदास: सीएम शिवराज

सीएम ने आगे संत रविदास जी के विषय में बाटते हुए कहाः मन चंगा तो कठौती में गंगा।- संत रविदास अपने तेजस्वी विचारों और आदर्श जीवन से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की मंगल ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं! आपके पुण्य विचारों से ही मानवता के कल्याण का संकल्प सिद्ध होगा।

गृहमंत्री ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- महान योगी और समाज सुधारक संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती पर सादर नमन। रविदास जी ने समाज में भेदभाव को दूर कर एकता और भाईचारे की भावना का प्रचार-प्रसार करने में अतुलनीय योगदान दिया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने दी शुभकामनायें :

सीएम और ग्रहमंत्री के अलावा मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष V.D. Sharma ने भी संत रविदास जी की जयंती के शुभावसर पर ट्वीट कर कहा- अपने महान विचारों से संपूर्ण जगत में समरसता एवं मानव एकता का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। पूज्य संत रविदास जी का समानता, सद्भावना और करुणा का संदेश युगों - युगों तक हमें प्रेरित करता रहेगा।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :

इनके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ट्वीट कर कहाः संत रविदास जयंती की बधाई: संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। समाज सुधारक संत श्री रविदास जी ने देश में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर अच्छे कार्यों को ही मनुष्य की योग्यता एवं श्रेष्ठता की पहचान बताया है।

“शत् शत् नमन”

संत रविदास जयंती की बधाई: संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
एमपी कांग्रेस

कमलनाथ ने संत रविदास को बताया समाज सुधारक:

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ संत रविदास जयंती के अवसर पर ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट में लिखा- "महान समाज सुधारक और कवि, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। समरसता और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानने वाले संत रविदास जी की सामाजिक चेतना मे ग़ैर बराबरी और छुआछूत का कोई स्थान नहीं है। उनके महान विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT