शिवपुरी: एसआई ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: एसआई ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत- जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के खनियाधाना थाने में पदस्थ एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिसकर्मी सुकल मरावी ने आत्महत्या कर ली

  • एसआई सुकल मरावी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

  • मौके पर हुई एसआई सुकल मरावी मौत

  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जांच में जुट गई है

शिवपुरी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पुलिसकर्मी सुकल मरावी ने आत्महत्या कर ली है। खनियाधाना थाने में पदस्थ एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आत्महत्या करने से पहले मरावी रात की गश्त करके पुलिस थाने लौटे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बता दें, यहां, शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना में पदस्थ 40 साल के एक एएसआई ने एक कॉन्सटेबल के कमरे में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कॉन्सटेबल के कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई सुकल मरावी काम के दबाव और बीमारी से काफी परेशान थे। जिससे एएसआई ने आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, एएसआई के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT