पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश Mukesh Choudhary& Abhay Kocheta
मध्य प्रदेश

शिवपुरीः पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी, मध्यप्रदेशः पुलिस अधीक्षक और पुलिस की स्पेशल टीम ने गत 29 सितंबर को प्राप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Author : Mukesh Choudhary, Abhay Kocheta

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना सतनवाड़ा में रहवासी ने किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश एबी रोड किनारे कांकर तालाब के पास मिलने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट के आधार पर सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में शुरु की थी। जिस दौरान अज्ञात मृतक की पहचान मनोज पुत्र राम चरण पाल निवासी पाड़र खेड़ा के रूप में हुई मामले पर मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाए जाने अपराध दर्ज कर लिया गया।

कैसे हुई घटनाः

जांच और कॉल डिटेल एवं साक्ष्यों के आधार पर मनोज पाल निवासी पाड़र खेड़ा को 25 अगस्त को संदेही कमल किशोर धाकड़ निवासी पाड़र खेड़ा द्वारा शिवपुरी उसके घर से ट्रक पर ड्राइवरी करने बुलाया गया था। संदेही कमल किशोर पुत्र ब्रजमोहन धाकड़ उम्र 28 साल निवासी पाड़र खेड़ा को 1 अक्टूबर को पूछताछ हेतु धौलागढ़ चौराहा से लाया गया एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गयी तो संदेही ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि 28 अगस्त को सतनवाड़ा में अंग्रेजी शराब की दुकान से दो अद्दी ली और कांकर तालाब के पास डिवाइडर की पट्टी पर बैठकर शराब पी और मनोज पाल को धक्का देकर डिवाइडर से सिर के बल रोड पर पटक दिया और पहले से छिपाकर रखी गई लकड़ी की पटली से मारपीट कर बेहोश होने पर तालाब की पार पर डालकर आ गया।

पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में हुई जांचः

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी अनुभाग शिवपुरी शिव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विवेचना की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि आरआर तिवारी, सउनि गजराजसिंह, सउनि संजय भगत, प्रधान आरक्षक बृजपाल सिंह, आरक्षक रवि कन्नौजी, आरक्षक अनिल कुमार, आरक्षक जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT