राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस पर शराब बांटने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम पंचायत जुगीपुरा के पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां उपस्थित कुछ लोगों को कथित तौर पर शराब बांटने का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
एसडीएम ने बताया
शिवपुरी जिले के पिछोर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) उदय सिंह सिकरवार ने आज बताया कि, यह मामला जानकारी में आया है तथा इससे संबंधित सभी तथ्यों वीडियो आदि की जानकारी मंगाई जा रही है। उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
उधर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना -
जुगीपुरा के पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां उपस्थित कुछ लोगों को कथित तौर पर शराब बांटने का मामला ग्राम पंचायत के सरपंच हरि यादव का कहना है कि, उनके द्वारा 26 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान कोई शराब नहीं बांटी गयी है। कल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत में 26 जनवरी के समारोह के बाद एक व्यक्ति कथित रूप से एक थैली से निकालकर देशी शराब की पैकिंग जैसी बोटल से कोई तरल पदार्थ मौके पर उपस्थित लोगों को वितरित कर रहा है।
उनके द्वारा 26 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान कोई शराब नहीं बांटी गईग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा
MP सरकार शराब की होम डिलिवरी कराने की तैयारी में है: नरोत्तम मिश्रा
गांव-गांव खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार मौन
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।