शिवपुरी में सड़क हादसा  Social Media
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, हादसे में तीन की दर्दनाक मौत

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, शिवपुरी सड़क हादसे में पिता-बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है।

Author : Priyanka Yadav

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस के संकट से परेशान है। वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, बता दें कि रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है, इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

सड़क किनारे बातें कर रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचला

अब हादसे का मामला शिवपुरी से सामने आया है, बता दें कि रेड्‌डी चौराहे से आधा किमी आगे पिछोर-बामौरकलां रोड पर तेज रफ्तार ट्रक पांचों को कुचलता हुआ चला गया, हादसे में पिता व पुत्री सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया है।

मिली खबर के मुताबिक

राजू पुत्र हेमराज लोधी निवासी खिरकिट अपनी पत्नी कृष्णा लोधी, बेटी सृष्टि (12), बेटा सक्षम लोधी (9) के संग पैदल जा रहा था, रेड्डी चौराहे से आधा किमी आगे भरका नाला के पास उसे बाइकस पर अरविंद मिल गया। बाइक रोककर दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बातें करने लगे। इसी दौरान पिछोर की तरफ से ट्रक आया और पांचों को कुचल दिया, हादसे में पिता व पुत्री सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई है।

मौके पर पुलिस पहुंची :

इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवाया, इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, मृतक राजू की पत्नी कृष्णा व बेटा सक्षम लोधी का झांसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि, एमपी में इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- जिप्सी पलटने से आग लगने पर तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT