राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में मगरमच्छों की आबादी बढ़ने की खबर आये दिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहर के लोगों में दहशत बनी हुई है। सड़कों पर इनकी वजह से दुर्घटना और हादसे होने की संभावना भी बढ़ गईं हैं। हाल ही में श्योपुर जिले में मगरमच्छ के हमले से एक युवक की मौत हो गई है।
कैसे हुआ ये हमला
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के घुसे गांव में नदी में सोनेराम गुर्जर (35) शनिवार नहाने गया था। नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई, तभी मगरमच्छ ने उसे खींच लिया। उस समय कुछ अन्य लोग भी वहां नहा रहे थे, नहाते वक्त युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे खींच कर गहरे पानी में ले गया,जहां उसकी मौत हो गई। जिन्होंने हल्ला मचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूत्रों ने बताया कि
इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकाला। शव पर जगह जगह मगरमच्छ के दांतों के घाव थे। वीरपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पीएम करवाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।