CM Shivraj Singh Chauhan in Jabalpur RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

जब तक सूरज चाँद रहेंगे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान अमर रहेगा- CM शिवराज सिंह चौहान

Shankar Shah-Kunwar Raghunath Shah Martyrdom Day: CM चौहान ने मदनमहल पर रानी दुर्गावती का स्मारक बनाये जाने की भी घोषणा की। इस स्मारक का भूमिपूजन 5 अक्टूबर को किया जाएगा।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जबलपुर में राजा शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

  • सीएम ने कहा अंग्रेजी लादना कांग्रेस का षड्यंत्र।

  • सीएम चौहान ने कहा धरती के संसाधन पर सबका हक।

भोपाल, मध्यप्रदेश। शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने गोंडवाना अंचल में संघर्ष का जबरदस्त विगुल फूंका। अंग्रेज उनसे डर गए और इन दोनों वीरों को तोप से उड़ा कर मार डाला। हम उनका उपकार नहीं भूल सकते। शहीदों की पूजा होनी चाहिए। जब तक सूरज चाँद रहेंगे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान अमर रहेगा। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जबलपुर में शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस कार्यक्रम में सीएम चौहान ने मदनमहल पर रानी दुर्गावती का स्मारक बनाये जाने की भी घोषणा की। सीएम ने बताया कि, इस स्मारक का भूमिपूजन 5 अक्टूबर को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सीएम ने रानी दुर्गावती के स्मारक बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा, रानी दुर्गावती हमारी गौरव यहीं की रानी थीं। इसी क्षेत्र में रानी राज किया करती थीं। रानी ने कितनी वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी ये सब जानते हैं। जबलपुर में मदनमहल पर रानी दुर्गावती का स्मारक बनेगा। 5 अक्टूबर को इस स्मारक का भूमिपूजन होगा।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम चौहान ने कहा, अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेस ने अंग्रेजी लाद दी। यह कांग्रेस का षड्यंत्र था कि, अंग्रेजी लाद दो तो गरीब आदिवासी बच्चे कभी आगे ही नहीं आ पाएंगे। ये अंग्रेजी गरीबों को पछाड़ने के लिए थी। हम हिंदी में मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई करवा रहे हैं। हमारे बच्चे चमत्कार कर सकते हैं। नीट के माध्यम से होने वाली परीक्षा से सरकारी स्कूल के बच्चे कम डॉक्टर बन रहे थे। हमने तय किया कि, सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सरकारी स्कूल में भी बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आदिवासी और गरीब को जल-गरीब-जंगल का अधिकार देने के लिए हमने पेसा एक्ट लागू किया। हम प्रतिबद्ध हैं। इस धरती के संसाधनों पर सबका हक़ है। विकास की दौड़ में यदि कोई पीछे रह गया तो उसे आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT