शाजापुर की 18 लाख की लूट निकली झूठ Social Media
मध्य प्रदेश

शाजापुर की 18 लाख की लूट, निकली झूठ

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर के दो व्यापारियों पर कर्ज हो गया तो उन्होंने लूट की प्लानिंग कर डाली। उज्जैन में रहने वाले एक दोस्त के साथ रचा षडयंत्र।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर के दो व्यापारियों पर कर्ज हो गया तो उन्होंने लूट की प्लानिंग कर डाली। वे राजगढ़ से 18 लाख का पेमेंट लेकर आ रहे थे तभी उन्होंने उज्जैन में रहने वाले एक दोस्त के साथ षडयंत्र रचा। उसके बाद शाजापुर में थाने पर पहुंचे और बोले कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर काले रंग की बोलेरो में आए लुटेरे 18 लाख रुपए लूटकर ले गए। पुलिस तत्काल एक्टिव हुई, जांच पड़ताल में पता चला कि ये दोनों लूट की फर्जी कहानी बना रहे हैं। पूछताछ के बाद इनके उज्जैन वाले दोस्त को पकड़कर उससे 18 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

इंदौर निवासी रिजवान पिता अब्दुल रज्जाक एवं राजपाल ने शाजापुर पुलिस को बताया कि वह राजगढ़ से 18 लाख रुपए लेकर अपनी मारुति ब्रेजा कार में इंदौर जा रहा था कि बीच रास्ते में बाईपास पर एक काले रंग की बोलेरो ने उसको ओवरटेक कर गाड़ी रोक कर कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर 18 लाख लूट लिए। घटनास्थल शाजापुर के थाना कोतवाली का पाए जाने से तत्काल पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में जुट गई।

सायबर सेल ने इन दोनों की सीडीआर बुलाई। उससे यह स्पष्ट हुआ कि घटना वाले दिन एक नंबर से राजपाल द्वारा लगातार चर्चा की गई थी। ये नंबर हेमंत अग्निहोत्री निवासी नागदा हाल मुकाम रविंद्र नगर उज्जैन का मिला। घटना के संबंध में सायबर सेल की टीम ने बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो ये बात सामने आई कि फरियादी की कार के पीछे लंबे समय तक कोई भी काले रंग की स्कार्पियो कार नहीं निकली है। इससे फरियादी पर शक हुआ। उसके बाद दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि ज्यादा कर्ज होने के कारण उन्होंने फर्जी लूट की कहानी बनाई थी। 18 लाख इन दोनों ने दोस्त उज्जैन के हेमंत अग्निहोत्री निवासी रविंद्र नगर को मक्सी बाईपास पर बुलवाकर देना बताया। पुलिस टीम ने आरोपी रिजवान पिता अब्दुल रज्जाक एवं उसके साथी राजपाल दोनों निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर तत्काल उज्जैन में छापा मारकर हेमंत अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर उससे 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

हेमंत अग्निहोत्री गिरफ्तार, 18 लाख रुपए बरामद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT