शहडोल, मध्यप्रदेश। जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। दूसरे दिन बुधवार की सुबह बांसा गांव में महुआ बीनने गए तीन ग्रामीणों को हाथियों ने कुचल दिया है, जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर दशरथ प्रजापति ने बताया कि, सुबह 03 से 04 के बीच की घटना है। बांसा गांव के लल्लू उर्फ बल्ले सिंह कंवर 50 वर्ष और उसकी पत्नी ललिता सिंह कंवर 48 वर्ष एवं इसकी साली देवी सिंह कंवर 38 वर्ष निवासी नौगई को हाथियों ने कुचल दिया है, जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। यह तीनों गांव के पास ही जंगल में महुआ बीनने गए थे, उसी समय हाथियों का दल आया और तीनों को बुरी तरह कुचल दिया है। इसके पहले हाथियों ने बासा गांव के पास वेयरहाउस में रखी धान को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया है। एक दिन पहले इसी क्षेत्र में एक दंपति को कुचला था, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि अब सेमरा गांव के आस-पास हाथियों का दल पहुंच गया है।
अमला कर रहा सतर्क :
वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला गांव में मंगलवार से ही क्षेत्र में मौजूद है। गांव के लोगों को सतर्क कर रहा है और जंगल जाने से रोक रहा है। हाथी जंगल छोड़ रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। घटना की जानकारी लगते ही एडीजी डी.सी. सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी जयसिंहनगर क्षेत्र में पहुंच गए हैं। मृतकों के शव जयसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचा दिए गए हैं और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही थी। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हाथियों को खदेड़ने की पहल हो रही है, लेकिन अभी तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।