बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले हिस्ट्रीशीटर चढ़े पुलिस के हत्थे  Afsar Khan
मध्य प्रदेश

बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले हिस्ट्रीशीटर चढ़े पुलिस के हत्थे

शहडोल, मध्यप्रदेश: पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ दबिश देकर में थाना सोहागपुर, बुढार व कोतवाली ने कई अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार किये गए हैं।

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पुलिस ने अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए उनके मन में पुलिस का खौफ पैदा कर दिया, पुलिस को सूचना मिली थी कि जघन्य अपराधी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। संभाग का बड़ा हथियार तस्कर ललवा कचेर इसी वारदात के लिए अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के लिए आने वाला है और कुछ अपराधी बाहर के जिलों से अपने साथ लाएगा। पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरतते हुए जिले की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ दबिश देकर में थाना सोहागपुर, बुढार व कोतवाली ने कई अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार किये गए हैं।

डकैती से पहले गिरफ्तार

सोहागपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए कुल 07 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिनमें आरोपीगण ललवा कचेर उर्फ विजय सिंह तोमर पिता बुद्धसेन तोमर उम्र 60 वर्ष निवासी नागीद सतना, सद्दाम अली पिता अब्बुल रहमान उम्र 25 वर्ष निवासी पुट्टीवाड़ा शहडोल, प्रतीक सिंह पिता कृष्ण कुमार सिंह बधेल उम्र 25 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल, घनश्याम तोमर पिता स्व. मोतीलाल तोमर उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं 6 शांतिमार्ग थाना कोतवाली जिला उमरिया, सूर्यकांत पिता गुड्डा वर्मा 34 वर्ष निवासी लालपुर थाना बुढ़ार, आरजू खान पिता मोहम्मद आजाद उम्र 26 वर्ष निवासी सिंहपुर रोड शहडोल, सोनू साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल कुल 07 नफर के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस पर दागी गोली

पत्रकारवार्ता में पूरे घटना क्रम का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी आरजू खान व सोनू साहू कार्यवाही के समय पुलिस पर कट्टे से फायर करते फरार होने में सफल हो गया, ललवा कचेर के कब्जे से 01 पिस्टल 7.65 एमएम बोर की एवं 03 कारतूस, सद्दाम अली के कब्जे से 01 पिस्टल 7.65 एमएम बोर की एवं 02 कारतूस, प्रतीक सिंह के कब्जे से एक बटनदार चाकू तथा घनश्याम के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं सूर्यकांत पिता गुड्डा वर्मा के कब्जे से 01 देशी कट्टा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद होने पर जप्त किया गया है मीके पर खड़ी महिन्द्रा जीप के. एमपी 16 बी 2753 को भी घटनास्थल से बरामद किया गया है।

हथियारों का सप्लायर है ललवा

पुलिस ने बताया कि ललवा कचेर उर्फ विजय सिंह तोमर जो मूलत: नागौद सतना का निवासी है। वहां इसके विरूद्ध अनेकों अपराध पंजीबद्ध हैं तथा वहां का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरुद्ध थाना बुढ़ार व अमलाई में डकैती की तैयारी व आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं। जिला खरगौन में भी इसके विरूद्ध कई संगीन मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं। यह अपराधी हथियार सप्लाई करने में माहिर है तथा उपरोक्त जिलों में ज्यादातर मामले हथियार सप्लाई से जुड़े हुए हैं। शहडोल में काफी समय से सक्रिय होकर यहां के अपराधियों को अपराध घटित करने हेतु हथियार की सप्लाई इसी के द्वारा की जाने की लगातार सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं।

संगीन अपराध हैं दर्ज

आरोपी सद्दाम अली जो फरार अपराधी आरजू खान का दाहिना हाथ कहा जाता है तथा पिछले 04-05 वर्षों से जिले में सक्रिय हैं। अक्सर सशस्त्र होकर ही चलता है तथा अवैध रेत व कोयला उत्खनन परिवहन का कार्य करता है। इसके विरूद्ध हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों के अलावा आर्म्स एक्ट एवं मारपीट, गुंडागर्दी के कुल 11 अपराध पंजीबद्ध हैं । आरोपी प्रतीक सिंह के विरूद्ध भी मारपीट, आर्म्स एक्ट, गुंडा गर्दी आदि के संगीन अपराथ जिले के थानो में पंजीबद्ध हैं, अब तक इसके विरूद्ध कुल 08 अपराध पंजीबद्ध किये गए हैं, जो न्यायालयों में विचाराधीन हैं।

वारदात के बाद फरार आरजू

सूर्यकांत उर्फ गुड़्डा के विरूद्ध भी थाना बुढ़ार में कई अपराध पंजीबद्ध हैं । फरार आरोपी आरज़ू खान एवं सोनू साहू के विरूद्ध जिले में एवं जिले से बाहर कई संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं। दोनों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के अलावा गुंडा टैक्स वसूली, मारपीट तथा आर्म्स लेकर भयभीत करने जैसे अपराधों के अलावा हत्या का प्रयास के कई मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं, दोनों फरार आरोपीगणों की तलाश हेतु टीम गठित की गई है। शीघ्र ही दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जायेगा।

नरेश गांजे और हथियारों के साथ गिरफ्तार

बुढ़ार पुलिस को 06 जुलाई को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी नरेश उर्फ रामनरेश कोल पिता रामगिलन कोल उम्र 50 वर्ष निवासी एमपीईबी कॉलोनी चचाई जिला अनूपपुर द्वारा ग्राम कटकोना में बुढ़ार-शहडोल मार्ग पर आदित्य इंटरप्राईसेस के बगल में पुराने खण्डहरनुमा भवन में काफी मात्रा में गांजा बुलाने वाला है, जिसे बिक्री हेतु शहडोल की ओर ले जायेगा। पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी नरेश कोल के कब्जेे से 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस, 02 नग मोबाईल तथा मकान में अंदर की तरफ एक सफेद रंग की बोरी में 20.5 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। आरोपी नरेश कोल उर्फ रामनरेश कोल पिता राममिलन कोल उप्र 50 वर्ष निवासी एमपीईबी कॉलोनी चचाई जिला अनूपपुर के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 8, 20 एवं 25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। नरेश कोल लम्बे समय जेल में रहा है। अब वह बड़ी तेजी से धन कमाने की होड़ में सक्रिय हो रहा था । अवैध रेत व कोयला उत्खनन, गांजा विक्रय, हथियार सप्लाई एवं गुण्डा टैक्स वसूली के माध्यम से वह पैसा कमाने की फिराक में रात-दिन सक्रिय था । शहडोल रीवा संभाग का कुख्यात हथियार सप्लायर, जिला सतना थाना नागौद के निगरानी बदमाश ललवा कचेर के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ था ।

दुर्दांत अपराधी है नरेश

कुख्यात अपराधियों आरजू खान, सोनू साहू, प्रतीक सिंह आदि के साथ गैंग बनाकर बड़ी वारदात करने के षडय़ंत्र में भी लगा हुआ था । गांजा तस्करी के लिए जिले के पुराने तस्कर रोहित शर्मा के साथ संपर्क बनाए हुए था। पुलिस की लगातार इन पर नजर बनाये हुए थी, इसी के चलते कल इसे गंभीर आपराणिक कृत्य में संलग्न रहते हुए दबोच लिया गया। नरेश कोल इस क्षेत्र का अत्यंत ही खूंखार एवं दुर्दांत अपराधी है। इसके विरूद्ध संभाग स्तर पर शहडोल जिले में कुल 21 अपराध एवं अनूपपुर जिले में 25 अपराध व थाना पाली जिला उमरिया में 01 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अवैथ हथियार रखने, हथियार के साथ गुंडा टैक्स वसूली, मारपीट, लूट-डकैती आदि शामिल हैं। नरेश कोल कई बार काफी लंबे समय तक रीवा एवं शहडोल की जेलों में सजा काट चुका है। इसके बावजूद भी इसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। पिछले कई दिनों से पुलिस के मुखबिर तंत्र से आरोपी नरेश कोल के अवैध कार्यों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस प्रकार शहडोल संभाग में आतंक के पर्याय रहे नरेश कोल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

नेटवर्क भेदने में जुटी पुलिस

मुखबिर की सूचना के आधार पर जैतपुर तिराहा बुढ़ार में घेराबंदी कर संदेही लल्लू उर्फ धर्मेन्द्र गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता निवासी एसडीओपी कार्यालय के पीछे बुढार के कब्जे से 01 कट्टा एवं 01 कारतूस जप्त किया गया है , आरोपी लल्लू गुप्ता के विरुद्ध थारा 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस आरोपी के द्वारा शहडोल जिले में हथियार सप्लाई करने की सूचना भी है । पूरे नेटवर्क को समग्रता से अनुसंधान में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

पप्पू शुक्ला को पुलिस ने दबोचा

कोतवाली पुलिस ने रीवा जिले के निवासी साथ शहडोल में सक्रिय अपराधी पप्पू उर्फ रविशंकर शुक्ला पिता श्रीनिवास शुक्ला उम 36 वर्ष निवासी ग्राम देवतलाब थाना लौर जिला रीवा के विध 25/27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है, जिसके कब्जे से 01 पिस्टल एवं 03 कारतूस बरामद किये गए हैं। लंबे समय से शहडोल जिले में इसके आपधाधिक-असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हो रही थी। गत दिवस शाम को शहर के मोहनराम तालाब के पास घेराबंदी कर रविशंकर शुक्ला को पकड़ा गया, जिसके पास देशी पिस्टल एवं कारतूस मिलने से उसके विरूद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गैंग संचालित करा रहा था पप्पू

अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं कारतूस मिलने से पप्पू उर्फ रविशंकर शुक्ला शातिर अपराधी नरेश कोल एवं आरजू खान का साथी है तथा उनके साथ संलिप्तता रखते हुए मुख्य धारा में सफेद पोश रहते हुए अंदरूनी रूप से आपराधिक कृत्यों की पृष्ठभूमि निर्मित करने में सहयोग करता है, इसके विरूद्ध थाना कोतवाली शहडोल में 01 अपराध तथा थाना लौर जिला रीवा में लड़ाई-झगड़ा, बलवा, दहेज हत्या जैसा जघन्य अपराध पंजीबद्ध है, वर्ष 2014 में इसके द्वारा नरेश कोल एवं आरजू खान की मदद से अपने ही एक रिश्तेदार की सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया गया था। इस प्रकार इस अपराधी की गतिविधियां सीधे-सीधे प्रत्यक्ष रूप से आपराधिक प्रदर्शित नहीं होती, किन्तु अंदरूनी तौर पर यह जघन्य अपराधियों एवं गुण्डा तत्वों को संरक्षण, हथियार सप्लाई एवं सहयोग देता है, शहडोल पुलिस द्वारा इसकी गतिविधियों एवं मंशा पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी के चलते वह हथियार सहित कल कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा कुल 03 पिस्टल, 03 कट्टे एवं 11 जिंदा कारतूस अपराधियों से जप्त किये हैं । पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी एवं सशक्त संदेश अपराधियों के बीच गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT