रेस्क्यू ऑपरेशन जारी RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Shahdol News: पिकनिक मनाने गए दोस्तों के साथ बड़ा हादसा, 3 लोग नदी में बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Shahdol News: पुलिस के साथ NDRF की टीम भी वहां पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था लेकिन रविवार सुबह फिर से यह ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पुलिस और बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

  • 3 युवक हैं लापता।

  • रात को अंधेरे के कारण रोकना पड़ा था रेस्क्यू ऑपरेशन।

  • घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है।

शहडोल। मध्यप्रदेश में पिकनिक मानाने गए 6 युवक पानी में डूबे। यह घटना शहडोल के बसान नदी की है। यहाँ नदी का बहाव तेज़ था। इस कारण जब ये लोग पानी में नहाने के लिए उतरे तब ये लोग बाह गए। अभी 3 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 3 लोग अभी भी लापता हैं। इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये लोग यहाँ पिकनिक मानाने आये हुए थे उस समय यह हादसा हुआ।

पुलिस के साथ NDRF की टीम भी कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन:

पुलिस के साथ NDRF की टीम भी वहां पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था लेकिन रविवार सुबह फिर से यह ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। ब्योहारी पुलिस से मिली सूचना के अनुसार 6 युवक यहाँ पिकनिक मानाने आये थे। ये सभी ब्यौहारी से यहाँ आये थे। नदी का बहाव तेज़ होने से ये लोग बह गए। 3 को बचा लिया गया है लेकिन 3 अभी लापता हैं। इनका अभी तक कोई पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस व बचाव दल पिछले कई घंटों से पानी में बहे युवकों की तलाश कर रही है। जो 3 लोग अभी लापता हैं उनमें शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी, प्रियांशु तिवारी का नाम शामिल है। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT