Anthem Song of Vikas Yatra Social Media
मध्य प्रदेश

"मामा ने साथ निभाया है मामाजी साथ निभाएंगे" गाकर शान ने मध्यप्रदेश में मचाई धूम

Anthem Song of Vikas Yatra: विकास यात्रा के 'एंथम सांग' को बॉलीवुड जगत के मशहूर सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है। एंथम सांग 20 दिन तक मध्यप्रदेश के हर गली मोहल्ले में सुनाई देगा।

Deeksha Nandini

Anthem Song of Vikas Yatra:

मध्यप्रदेश में शुरू हो रही विकास यात्रा का एंथम सांग अब हर गली मोहल्ले में सुनाई देगा। इस विकास यात्रा के एंथम सांग को बॉलीवुड जगत के मशहूर सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है। विकास यात्रा एंथम सांग "मामा ने साथ निभाया है मामाजी साथ निभाएंगे" को आज ही लांच किया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का प्रचलित सांग "सबकी मेहनत का ये फल है इंदौर नंबर वन है" को भी शान ने अपनी आवाज दी है।

विकास यात्रा का एंथम सांग :

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज की विकास यात्रा के एंथम सांग को म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है। विकास यात्रा का एंथम सांग कल से हर गली मोहल्ले में सुनाई देने वाला है। ऐसे में शान की आवाज ने मध्यप्रदेश में धूम मचा दी है। इस एंथम सांग में बीजेपी के द्वारा जनकल्याण की योजना और विकास कार्यों के बारे में बताया गया है। "मोदी जी के सपनो को एमपी में सच कर जायेगे, मामा ने साथ निभाया हैं मामाजी साथ निभाएंगे" बोल के साथ शुरू हुए इस एंथम सांग के साथ रविवार को सीएम ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई। बता दें सीएम शिवराज ने विकास यात्रा के लोगो का लोकार्पण कल जम्बूरी मैदान में हो रहे कार्यक्रम के दौरान किया था।

विकास यात्रा का शुभारंभ :

मध्‍य प्रदेश में सीएम शिवराज ने रविवार को 'विकास यात्रा' का शुभारंभ भिंड जिले से किया है। 5 फरवरी से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार विकास यात्रा का शुभारंभ करेगी। 20 दिनों तक इस यात्रा के माध्यम से शासन की योजना और विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह यात्रा मध्यप्रदेश के हर गांव और हर पंचायत से होकर गुजरेगी। ये सरकार की तरह से जनता से एक बार फिर जुड़ने का प्रयास हैं।

बता दें, संगीत जगत के मशहूर सिंगर शान ने इंदौर के स्वच्छता का गाना "सबकी मेहनत का ये फल है इंदौर नंबर वन है, हल-हल्ला है-हला" को अपनी आवाज दी है। इसके अलाबा शान और जुबिन नौथियाल ने "हैट्रिक" गाने में भी अपनी आवाज दी है।

क्लिक कर पढ़े पूरी खबर :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT