मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: एमपी में ठंड का कहर लगातार जारी है। जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में उत्तरी सर्द हवाओं के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच अगले चौबीस घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्से में आने वाले चंबल संभागों के जिलों के अलावा तीन और स्थानों पर तीव्र शीतलहर के आसार हैं।
कड़ाके की ठंड का असर
नये साल के दिन एक जनवरी से शुरु हुई कड़ाके की ठंड का असर अभी बना हुआ है। बीते चौबीस घंटो के दौरान प्रदेश के दतिया व भिंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड रही। यहां पारा तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉड हुआ। राजधानी भोपाल सहित 12 स्थानों पर कोल्ड डे और चार स्थानों पर सीवियर कोल्ड डे रहा। साथ ही अनेक स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिला है।
कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश स्थानों पर जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन में सुबह साढ़े नौ के बाद स्कूल खोलने के आदेश देना पड़ा, तो तीव्र शीतलहर के कारण कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलो के बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिये है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया
अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के चंबंल संभाग के जिलों के अलावा छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में कहीं-कहीं शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा चंबल संभाग के जिलों के साथ ही सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर और रायसेन जिले में कहीं-कहीं शीतल दिन रहने के आसार हैं।
जबलपुर और नमर्दापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है।
गुना और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरे का असर देखा गया है।
दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, और सतना जिले में हल्के से मध्यम कोहरा रिकार्ड हुआ है।
इसके अलावा सागर और छतरपुर जिले में कहीं-कहीं तीव्र शीतलहर व गुना व दतिया जिले में शीतलहर का प्रभाव रहा है।
न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा शहडोल संभाग के जिले में रहा।
प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0़ 2 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया,
राजधानी भोपाल में आज उत्तरी हवाओं के कारण सर्द हवा का असर बना रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।