ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

सिवनी सड़क हादसा: ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत

सिवनी, मध्यप्रदेश। अब सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, ग्राम कलबोडी में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, दुर्घटना में एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई।

Author : Priyanka Yadav

सिवनी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में और तेजी से बढ़ती ही जा रही है सड़क हादसों की तादाद, अब एक और ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, इस भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन की मौत हो गई है।

सिवनी जिले में कार-ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कलबोडी में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कार में सवार एक महिला और दो पुरुष सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य बच्ची घायल है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

सिवनी से नागपुर की ओर जा रही थी कार :

मिली जानकारी के मुताबिक का सिवनी से नागपुर की ओर जा रही थी कार, तभी घटना घट गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार सिवनी नगर के भैरोगंज क्षेत्र के निवासी है। ये लोग अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कार से नागपुर जा रहा थे।

हृदय विदारक हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस :

इस हृदय विदारक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, बता दें कि भीषण टक्कर से कार का अगला हिस्सा चकनाचूर होने के कारण कार चला रहे परमिंदर सिंह सेठी का शव ड्राइवर सीट में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले हादसे की खबर धार जिले से सामने आई, धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शुक्रवार सुबह ब्रेक फेल ट्राला ने 3 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- धार: ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT