हाइलाइट्स :
सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा
सिवनी जिले में एक कुएं में गिरा 4 पहिया वाहन
हादसे में टीआई -आरक्षक की मौत
बंडोल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
सिवनी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आखिर क्यों नहीं थम रहा "सड़क हादसों का कहर" बता दें कि आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, हाल ही में अब हादसे का एक और मामला प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक सिवनी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा।
कैसे हुआ हादसा :
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार का बरपा कहर, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार एक स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर कुएं के अंदर जा गिरी, इसमें सवार टीआई और एक आरक्षक की की मौके पर ही मौत हो गई है।
बंडोल कान्हीवाड़ा रोड पर हुआ हादसा
बता दें कि बंडोल कान्हीवाड़ा रोड पर हुआ है, सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में एक स्कार्पियो से लौट रहे छपारा पुलिस थाना प्रभारी नीलेश परतेती का वाहन एक आरक्षक सहित सड़क से कुछ दूरी पर स्थित खेत के कुएं में जा गिरा, हादसे में छपारा थाने में पदस्थ पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती (40) व वाहन चला रहे आरक्षक चंदू कुमार चौधरी (38) की मौत हो गई।
कल रात को छपारा थाना निरीक्षक नीलेश परतेती चार पहिया वाहन में अधीनस्थ एक आरक्षक के साथ ग्राम कान्हीवाड़ा से अपने थाना क्षेत्र छपारा की ओर आ रहे थे, इस बीच रात में वाहन एक कुएं में गिरने से हादसा हुआ है।पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया
पुलिस मौके पर पहुंची :
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव व दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहनों को कुएं से निकाल लिया गया है, जिला अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बंडोल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।