सिवनी, मध्यप्रदेश। एमपी में जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के सिवनी से सामने आया है, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पांडीवाड़ा गांव से लगे जंगल में पिता के साथ मवेशी चराने गई किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया है, तेंदुए के हमले से किशोरी की मौत हो गई।
किशोरी को दबोच ले गया तेंदुआ, हुई मौत
घटना मध्यप्रदेश के सिवनी की है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के कान्हीवाड़ा वनपरिक्षेत्र के पांडीवाड़ा गांव से लगे जंगल में पिता जंगलू यादव के साथ मवेशी चराने गई किशोरी रवीना यादव को तेंदुए ने दबोच लिया। किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय प्रतिनिधि के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार-
किशोरी को दबोचकर तेंदुआ करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में ले गया। जिसका पीछा करते हुए पिता भी किशोरी को बचाने मौके पर पहुंच गया जहां तेंदुए ने पिता पर भी झपटने की कोशिश की। घबराए पिता ने इसकी जानकारी मोबाइल पर गांव के ग्रामीणों को दी। लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी, किशोरी की लाश खून से सनी मिली।
किशोरी के शव का पीएम कराकर स्वजनों को सौंपा :
इस घटना की सूचना पर पुलिस हित केवलारी व कान्हीवाड़ा क्षेत्र का वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और किशोरी के शव का पीएम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, इस मामले पर डीएफओ का कहना है कि ग्राम पांडिवाड़ा के जंगल में वन अमले की गश्ती भी बढ़ा दी गई है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा लोगों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी का शिकार बनाया गया है। इससे पहले भी ऐसी कई खबरें सामने आ चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- तेंदुए द्वारा 12 वर्षीय बच्ची को शिकार बनाने का मामला
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।