हाइलाइट्स :
भोपाल के बालिका गृह से कई बच्चियां गायब
बच्चियों के गायब होने की खबर से मचा हड़कंप, FIR दर्ज
राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
Girls Missing From Hostel: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बालिका गृह से कई बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है, 26 बच्चियों के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया है, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
बताया जा रहा है कि, अवैध बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चों को रखा गया था, लेकिन अब यहां से बच्चियां गायब होने लगी हैं। बालिकागृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री थी और मात्र 41 बच्चियां ही मिली। बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब है, फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र:
मिली जानकारी के मुताबिकभोपाल में बिना अनुमति के संचालित बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने की सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है, बल्कि राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को लिखे पत्र में दी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा- कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तारासेवनिया में राज्य बाल आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से एक मिशनरी द्वारा संचालित अवैध बाल गृह का निरीक्षण किया। यहाँ की संचालक NGO हाल तक सरकारी एजेन्सी की तरह चाइल्ड लाइन पार्ट्नर के रूप में कार्यरत रही है,एवं इसने सरकारी प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जो बच्चे सड़कों से रेस्क्यू किए उनको बग़ैर सरकार को सूचना दिए बिना लाईसेंस चलाए जा रहे स्वयं के इस बाल गृह में गुपचुप ढंग से रख कर उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही हैं।
6 साल से 18 साल तक की 40 से ज़्यादा लड़कियों में अधिकांश हिंदू हैं। काफ़ी कठिनाई के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। दुर्भाग्य से मध्यप्रदेश के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ऐसी ही NGO’s से चाइल्ड हेल्पलाइन ठेके पर चलवाना चाहते हैं। मुख्य सचिव को पृथक से नोटिस जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।