हाइलाइट्स-
MP विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया
गोपाल भार्गव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई
इस दौरान मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहे
Protem Speaker Gopal Bhargava: मध्यप्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। उन्हें राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई। साथ ही मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहे।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने गोपाल भार्गव को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ
आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा।
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं गोपाल भार्गव
गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं। वे इसके पूर्व मध्यप्रदेश में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। राज्य में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा- भाईसाहब गोपाल भार्गव आपको मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर अनंत शुभकामनाएं! मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन एवं अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा। विधानसभा में आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे लिए सुखद एवं प्रेरणादायी है।
वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।मंत्री सारंग
गोपाल भार्गव को मप्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बधाई: वीडी शर्मा
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, वरिष्ठ नेता एवं सागर जिले की रहली विधानसभा से BJP विधायक गोपाल भार्गव को मप्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव और योग्यता का लाभ सदन को मिलेगा, शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।