सीहोर: घटना शर्मसार!  Social Media
मध्य प्रदेश

सीहोर: घटना शर्मसार! दर्द से तड़पती गर्भवती ने अस्पताल की दहलीज पर तोड़ा दम

Sehore, Madhya Pradesh: सीहोर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली वाली घटना सामने आयी है, सीहोर जिला अस्पताल के गेट नहीं खोले जाने के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई।

Author : Priyanka Yadav

सीहोर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली वाली घटना सामने आयी है, ताजा मामला सीहोर जिले के अस्पताल का है, बता दें कि सीहोर जिला अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है, अस्पताल के गेट नहीं खोले जाने के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई।

गर्भवती ने जिला अस्पताल की दहलीज पर तोड़ा दम

एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का जिला सीहोर हुआ शर्मसार, मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर जिला अस्पताल के गेट नहीं खोले जाने के कारण एक घंटे तक तड़पने के बाद गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि सीहोर जिला अस्पताल की दहलीज पर दर्द से तड़पती गर्भवती दीपिका ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में बुधवार रात मानवता को शर्मसार करने वाली हुई घटना

बुधवार-गुरुवार की रात एक बजे चांदबढ़ निवासी पति प्रीयतम विश्वकर्मा पत्नी दीपिका को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आए थे, पति ने बताया कि रात करीब एक बजे अस्पताल पहुंच गए थे, जहां सीहोर जिला अस्पताल के गेट पर ताला था और गेट पर गार्ड नहीं था, वे दरवाजा खुलवाने के लिए परेशान होते रहे। परिजन देर तक चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी, अंतत: गर्भवती और गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई।

सीहोर कलेक्टर ने परिवार की शिकायत पर सीएमएचओ को दिए जांच के आदेश

परिजन ने प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने परिवार की शिकायत पर सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसी खबरें सामने आ चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें

शिवपुरीःमानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर सिंधिया ने दी प्रतिक्रिया

शाजापुर: बिल नहीं भरने पर अस्पताल में बुजुर्ग को बांधा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT