बीना, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सरकार द्वारा कई योजनाएं और प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज शनिवार को प्रदेश के सीएम शिवराज ने बीना में कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया तो वहीं बुधनी में कोविड केयर सेंटर और सीहोर के ITC ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अद्भुत नेता हैं। राज्यों ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम वे स्वयं करेंगे, लेकिन बाद में जब प्रधानमंत्री जी ने देखा कि राज्य आपस में जूझ रहे हैं, तो उन्होंने वैक्सीन की व्यवस्था का काम अपने हाथ में लिया। पीएम मोदी ने कहा कि, देश के सभी राज्यों को भारत सरकार नि:शुल्क टीका उपलब्ध करायेगी। प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान का सीएम ने किया अभिनंदन
इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री प्रधान का हृदय से अभिनंदन किया और कहा कि, जिस भाव से उन्होंने बीना के इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए सहयोग किया, वह अभूतपूर्व है। साथ ही कहा कि, जी के कुशल नेतृत्व में हम सब कोविड 19 के संकट से उबर गये, लेकिन अब यह दोबारा न आये, इसके लिए हमें कोरोना संक्रमण को रोकने का व्यवहार हमें करना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।