Mobile Tower पर चढ़ा एक युवक Social Media
मध्य प्रदेश

Sehore: प्रशासन की लापरवाही से नाराज होकर Mobile Tower पर चढ़ा एक युवक, जानिए क्या है पूरा मामला...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • सीहोर जिले में एक पिता बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा

  • इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

  • मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नीचे उतरने की कोशिश कर रही

  • जानें क्या है पूरा मामला...

Sehore News: एमपी के सीहोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिले में आज सुबह एक पिता बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया जिससे यहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

घटना मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम खमलिया की

ये घटना मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम खमलिया की है यहां सुबह एक युवक मोबाइल टावर (Mobile Tower ) पर जा चढ़ा। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नीचे उतरने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।

सोमवार को 6 वर्षीय बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

मिली जानकरी के अनुसार- ये युवक अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा है। सोमवार को स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद 6 वर्षीय बेटी की तबियत बिगड़ गई और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने उसकी एफ.आई.आर तक नहीं लिखी। प्रशासन की लापरवाही से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT