राजएक्सप्रेस। एसडीएम-सीएसपी ने शुक्रवार की दोपहर शहर के मुख्य मार्गो पर काफिले के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानें ऐसी भी मिलीं, जिनको शासन द्वारा खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। एसडीएम ने ऐसे दुकानदारों पर जुर्माने के साथ-साथ धारा 188 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिदपुर रोड़ पर एक शोरुम खुला दिखाई दिया तो एसडीएम ने कर्मचारी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए।
लॉकडाउन फेस 4 के अंतिम दिनों में कलेक्टर के आदेश के बाद शहर में कृषि यंत्र, हार्डवेयर, ऑटो पार्टस्, पंक्चर की दुकान, रेती, सीमेंट एवं सरिया व्यापारियों को कुछ राहत दी। लेकिन कुछ व्यापारियों ने नियम कायदों को ताक में रखकर मनमानी करना शुरु कर दी थी। शहर के कपड़ा व्यापारी, जनरल स्टोर संचालक, इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान, बाईक के शोरुम संचालकों ने बिना किसी अनुमति के व्यापार-व्यवसाय करना शुरु कर दिया। एसडीएम आरपी वर्मा और सीएसपी मनोज रत्नाकर ने मामले को गंभीरता से लिया। शुक्रवार की दोपहर लगभग सवा दो बजे पुलिस थाने से नगरपालिका, पुलिस, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों का काफिला शहर भ्रमण पर निकला। इस दौरान जामा मस्जिद रोड, पुरानी नगरपालिका चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, पुराने बस स्टेंड, पाल्यारोड होकर काफिला पुन: पुलिस थाना परिसर में पहुंचा। काफिले में तहसीलदार विनोद शर्मा, टीआई श्यामचंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार अनु जैन, पटवारी अनिल शर्मा, नाहिद मिर्जा बैग, सीएमओ सतीश मठसेनिया, नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
जुर्माना और धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया
जवाहर मार्ग पर महाराजा इंवेटर का दुकान संचालक शटर खोलकर बैठा था, एसडीएम वर्मा ने संचालक पर जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए, लेकिन संचालक ने जुर्माना देने से इंकार कर दिया। जिस पर टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने संचालक को हिरासत में ले लिया। शीतला माता चौके पर पहुंचने के बाद संचालक ने 500 रुपए का जुर्माना भरा। एसडीएम के काफिले को देखकर जवाहर मार्ग पर जैन मशीनरी की दुकान की तुरंत बंद कर दी गई। नरेंद्र मोदी ग्राउंड के सामने भवानी इलेक्ट्रीक एवं इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान खुली दिखाई देने पर तहसीलदार विनोद शर्मा ने दबंगता से कार्यवाही की। व्यापारी मनोज पिता कैलाशचंद्र भाट पर जुर्माने के साथ-साथ धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। इसी मार्ग पर ममता टू व्हीलर शोरुम खुला दिखाई दिया। एसडीएम वर्मा ने संचालक साबु सेठ उर्फ भंवरसिंह आंजना पिता सेवाराम आंजना पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई।
औचक निरीक्षण करेगा प्रशासन कार्यवाही
लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है इसके बाद भी यदि व्यापारी नहीं मानते है तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। एसडीएम वर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि बद्रीविशाल मंदिर की गली, सिटी सेंटर कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर कुछ कपड़ा व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठकर व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं ऐसे व्यापारियों पर पुलिस की पैनी नजर है। शुक्रवार को कुछ कपड़ा व्यापारियों को समझाईश देने के बाद पुलिस जवान तैनात किए हैं। इसके बाद भी नहीं मिले तो अब ठोस कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है....
लॉकडाउन में राहत देने के बाद अन्य शहरों में कोरोना पॉजीटिव मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर अभी कोरोना मुक्त है ऐसे में कोई जोखिम प्रशासन उठाने को तैयार नहीं है। अब शहर की सीमाओं को सील किया जाएगा ताकि बाहरी व्यक्ति शहर में प्रवेश नहीं कर सके।रामप्रसाद वर्मा, एसडीएम नागदा
यदि कोई व्यक्ति शहर के बाहर से आता है तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस और प्रशासन को दे, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।मनोज रत्नाकर, सीएसपी नागदा
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।