सिंधिया आज एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर में Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया आज एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर में, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार 27 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएंगे।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार 27 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। इस दौरान वे यहां हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और सांसद विवेक शेजलवकर से उनके निवास पर सौजन्य भेंट करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों शामिल होंगे। सिंधिया स्पाइस जेट विमान से शनिवार को सुबह 10:25 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से सीधे फूलबाग मैदान पहुंचेंगे जहां जैन समाज द्वारा आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ और गजरथ महोत्सव में शामिल होंगे।

वहीं दोपहर 01:20 बजे ओल्ड थाटीपुर में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में जाएंगे। दोपहर 02:45 पर जयविलास पैलेस पहुंचकर विश्राम करेंगे और फिर यहां से चार बजे मुरैना जिला स्थित करह धाम आश्रम पटिया वाले बाबा पहुंचकर दर्शन पूजा कर यहां आयोजित वार्षिक मेले में शामिल होंगे। शाम छह बजे हेमसिंह की परेड स्थित पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के निवास पर पहुंचकर उनकी पुत्री के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी तथा शाम 7 बजे सांसद विवेक शेजवलकर के निवास पर पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट करेंगे। शाम 7:40 बजे मेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रात 8.40 बजे कार द्वारा शिवपुरी रवाना होंगे। वहां एक स्थानीय विवाह समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत रात्रि 10.45 बजे बॉम्बे कोठी रवाना होंगे। 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक सर्किट हाउस शिवपुरी में आमजन से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत म्याना के लिए रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT