भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मंगलवार को बैठक हुई। जिसके दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो कुर्सी पर बैठते-बैठते ही मीटिंग खत्म हो जाती थी। अब समझ आया यहां इतनी बैठक और काम होता है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मंगलवार को वल्लभ भवन के बाहर हुई पहली मीटिंग में सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने पूर्व सीएम नाथ पर कटाक्ष किए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पहले तो बैठके ही नहीं होती थी। अगर कोई बैठक हो भी तो कुर्सी पर बैठते-बैठते ही वह खत्म हो जाती थीं।
वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यहां कितना काम करना पड़ता हैं। अब समझ आया। पहले तो बैठक करने के लिए बोलना पड़ता था। हमें तो मुक्ति मिल गई। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप लोग पूरी क्षमता और लगन से काम करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।