हाइलाइट्स :
ठंड की वजह से स्कूलों का समय बदला जा रहा
अब भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश
सुबह 9:30 से पहले ओपन नहीं होंगे स्कूल
Bhopal News: मध्यप्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। ठंड की वजह से स्कूलों का समय बदला जा रहा है, ऐसे में फिर राजधानी भोपाल में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, भोपाल कलेक्टर ने बदले मौसम को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग पूर्व के आदेश के अनुसार जारी रखने के आदेश दिए हैं।
भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश :
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश में कक्षा 1 से 5वीं तक सुबह 9.30 बजे से पहले नहीं लगाने को कहा गया है ये आदेश 10 फरवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा। इससे पहले स्कूल सुबह 10 बजे संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे।
आदेश में कहा गया कि, भोपाल जिला स्थित समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय कक्षा-1 से 5वीं तक प्रातः 9.30 बजे के पूर्व संचालित नहीं किये जावेगें। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश 10.02.2024 तक तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
पृ.क्रमांक / शीतलहर / मान्यता/2024/979 प्रतिलिपिः- सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु
जिला-भोपाल भोपाल, दिनांक 31/1/24
1. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र.शासन वल्लभ भवन भोपाल।
2. आयुक्त, लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भोपाल।
3. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल।
4. जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
5. जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल ।
6. समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय उ.मा.वि./ हाईस्कूल / माध्यमिक प्राथमिक स्कूल जिला भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं पालनार्थ।
7. बीईओ / बीआरसीसी जिला भोपाल की ओर सूचनार्थ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।