सर्दी के चलते भोपाल के स्कूलों में हुआ समय में बदलाव Social Media
मध्य प्रदेश

सर्दी के चलते भोपाल के स्कूलों में हुआ समय में बदलाव

बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में सर्दी के चलते समय बदलाव का फैसला किया है।

Kavita Singh Rathore

मध्य प्रदेश, भारत। अब भारत के कई राज्यों में ठण्ड ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में ठण्ड का हाल कुछ इस तरह हो गया है कि, लोग घर से निकलने का मन नहीं बना पा रहे हैं। कोहरे और ठंड के चलते बड़ो का घर से बाहर निकलने का मन नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल जाने में ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं। इस बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में सर्दी के चलते समय बदलाव का फैसला किया है।

सर्दी के चलते बदला गया समय :

भारत के जिन राज्यों में कड़ाके की ठण्ड का कहर बरसना शुरू हो गया है। उन राज्यों में भोपाल का नाम भी शामिल है। यहां बढ़ती ठंड का असर अब बच्चों के स्कूल पर पड़ेगा। क्योंकि, यहां अभी से इतनी ज्यादा ठण्ड पड़ने लगी है कि, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों की समस्या को देखते हुए भोपाल जिला प्रबंधन ने स्कूल के समय में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। जिससे बच्चो को सर्दियों में स्कूल जाने के लिए ज्यादा सुबह न उठना पड़े। जारी किए गए आदेशों के अनुसार, भोपाल में सभी स्कूलों का समय बदलकर 8:30 बजे से लगाने का फैसला किया गया है। इस मामले में निदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश पत्र जारी कर दिए हैं।

आदेश पत्र के अनुसार :

आदेश पत्र में कहा गया है कि, 'भोपाल जिलांतर्गत संचालित शासकीय/ अशासकीय/ICSE/ CBSE से संबंध शालाओं में तापमान में गिरावट व शीतलहर के कारण अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के द्रष्टिगत रखते हुए, शाला संचालन का समय प्रातः काल 08:30 के पश्चात् नियत किया जाता है। प्रातः 08:30 के पूर्व किसी भी स्थिति में कक्षायें संचालित नहीं की जावेंगी । यह आदेश 28/11/2022 से प्रभावशील होगा।' सरल भाषा में समझे तो, भोपाल में सर्दियों के चलते स्कूलों के समय को बदला गया है और यह फैसला सोमवार यानी 28 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT