सतना: टिकुरिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

सतना: टिकुरिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 4 लोगों की मौत- स्थ्य विभाग ने शुरू किया हेल्थ चेकअप

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • सतना टिकुरिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप।

  • उल्टी-दस्त से 4 लोगों की मौत।

सतना, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सतना जिले से खबर आई है कि, यहां टिकुरिया गांव में उल्टी-दस्त की बीमारी का प्रकोप फैल गया है। यहां इस बीमारी से ग्रसित अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, जिसके द्वारा लोगों का हेल्थ चेकअप प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीणों को हैण्डपम्प का पानी इस्तेमाल न करने की सलाह भी चिकित्सकों द्वारा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सतना के रामपुर बाघेलान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिकुरिया गांव की बताई जा रही है। यहां डायरिया से लोग ग्रसित हो रहे हैं। उनमें उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ गया। ऐसे में इस बीमारी से 4 दिन में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल है। सूत्रों की मानें, मृतकों में राज कोल पिता रामकरण (10), राजा कोल पिता शम्मी कोल (45), केमला कोल (90) और दुअसिया कोल (8) शामिल हैं।

बताया गया है कि, राजा कोल को 6 सितम्बर को उल्टी दस्त के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से अगले दिन उसको छुट्टी दे दी गई थी किंतु वह गांव पहुंचा और उसी दिन उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो राज कोल ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि दुअसिया और केमला की भी मौत गांव में ही हो गई। वहीं, जब टिकुरिया में उल्टी-दस्त से हो रही मौतों की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां लोगों का मेडिकल चेकअप प्रारंभ कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT