हाइलाइट्स :
हादसे का मामला सतना से सामने आया है
सतना में कार और बोलेरो में हुई भीषण भिड़ंत
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई
हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
Satna Accident : एमपी में नहीं रुक रहे है हादसे, सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना से सामने आया है। सतना में हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
सतना के रामनगर थाना अंतर्गत हुआ ये हादसा :
ये हादसा सतना के रामनगर थाना अंतर्गत हुआ है, यहां खैरहनी मोड़ पर कार और बोलेरो में भीषण भिड़ंत हो गई है। कार और बोलेरो में भीषण भिड़ंत होने स तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल है, जिन्हें अस्पताल मे दाखिल कराया गया है। वहीं इस दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस :
इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस सूत्रों के अनुसार- शहडोल जा रहा एक वाहन मर्यादपुर पुलिस चौकी बूढा बाउर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गया। हादसे मे एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में सत्या यादव, कौशल्या यादव और मुन्नी यादव शामिल हैं। वहीं, इस दुर्घटना में एक महिला, दो पुरूष और चार बच्चे घायल हो गए, जिन्हें जिले के रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MP में नहीं थम रहा हादसों का कहर :
बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना संकट के बीच लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।