सरपंच ने बेच दी जब्त रेत Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : ब्योहारी सरपंच ने बेच दी जब्त रेत

शहडोल, मध्य प्रदेश : स्थानीय प्रशासन के संरक्षण का मिला लाभ। अपने ट्रेक्टर लगाकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा।

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। ब्योहारी तहसील में रेत का अवैध कारोबार किसी से छिपा नहीं है। कई माह पूर्व खनिज और राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम ने ग्राम कल्हारी में मुक्तिधान के पास से अवैध रेत जब्त करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच राजेन्द्र सिंह को सुपुर्द की थी। लेकिन कथित सरपंच ने स्थानीय मैनेजमेंट के चलते रेत को अपने वाहन लगाकर बाजार में बेच दिया। अभी भी यह सिलसिला जारी है, मौके पर जितनी रेत सुपुर्द की गई थी, अब वह मौजूद नहीं है। शासन के खजाने में सरपंच के द्वारा सेंध लगाने का काम किया गया।

45 ट्राली रेत हुई थी जब्त :

अवैध रूप से पाई गई रेत को शासकीय अभिरक्षा में उपसरपंच श्यामलाल के घर के पास खेत में संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पंचायत कल्हारी के सरपंच राजेन्द्र सिंह के सुपुर्द की थी। करीब 45 ट्राली के आस-पास रेत सरपंच के सुपुर्दगी में अधिकारियों ने सौंपी थी, लेकिन अब मौके पर रेत मौजृूद नहीं है। सरपंच ने अपने वाहन लगाकर रेत को बेच डाला। ग्रामीणों की मानें तो इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की भी सांठ-गांठ रही, जिसका पूरा फायदा सरपंच के द्वारा उठाया गया।

ट्रैक्टरों से बेच दी रेत :

विभागीय अधिकारियों से सांठ-गांठ करके ग्राम पंचायत कल्हारी के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने अपने ही ट्रैक्टर लगाकर शासकीय रेत को बेचने का काम किया। कल्हारी सहित आस-पास के क्षेत्र व व्यौहारी से सटे बाजार में खुलेआम बेच दिया गया। अवैध उत्खनन कर रखी गई रेत को सरपंच ने अपने आय का जरिया बनाने का भी काम किया, कुल मिलाकर आम के आम और गुठलियों के दाम भी सरपंच राजेन्द्र सिंह के द्वारा वसूल किये गये। देखना यह होगा किस शासकीय रेत को खुर्द-बुर्द करने वाले सरपंच के विरूद्व विभाग कोई कार्यवाही करता है या फिर उसे ऐसे ही अभयदान जारी रहेगा।

विधायक के नाम पर दौड़ा रहा नवाब की गाड़ी :

कटनी के कमौर के रहने वाले नवाब मोहम्मद ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जनकपुर में रेत का भंडारण ले रखा है, यह वही नवाब है जो पहले पंचायत की सोन टोला व भटगवां खुर्द खदान अवैध रूप से संचालित करते थे, इन दिनों पुलिस और खनिज विभाग से संाठ-गांठ करके रेत के वाहन शहडोल जिले सहित ब्योहारी और रीवा और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सो में भेजी जा रही है, बुधवार को जैतपुर विधायक मनीषा सिंह के नाम पर दो वाहन गुजर रहे थे, जिन्हे विधायक पति और सरपंच राजेन्द्र ङ्क्षसह ने पकडकर जैतपुर पुलिस के सुपुर्द किया। फिलहाल वाहनों में उपलब्ध दस्तावेज की जांच जारी है।

इनका कहना है :

जब्त रेत का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में चल रहा है, अगर सरपंच ने रेत की चोरी की है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, छत्तीसगढ़ से आये रेत के दो वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है, लेकिन कार्यवाही के लिए दस्तावेज अभी नही भेजे गये है।
फरहत जहां, खनिज अधिकारी शहडोल
सरपंच की सूचना पर रेत से लदे वाहनों को पकड कर जैतपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है, दस्तावेजों की जांच के बाद ही कोई कार्यवाही होगी।
भरत दुबे, एसडीओपी धनपुरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT