सांवेर उपचुनाव में अब तक 2 हजार से अधिक ने किया मतदान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर : सांवेर उपचुनाव में अब तक 2 हजार से अधिक ने किया मतदान

इंदौर मध्य प्रदेश : इस बार बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना मरीजों को मिली है विशेष सुविधा, डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान। घर-घर जाकर मतदान कराने का आज अंतिम दिन।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना मरीजों के मतदान का सिलसिला जारी है। जिले में अभी तक इस तरह के कुल दो हजार 34 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने का गुरुवार 29 अक्टूबर अंतिम दिन है। जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना से प्रभावित श्रेणी के कुल दो हजार 128 मतदाताओं ने मतदान की सहमति दी थी। अब मात्र 94 मतदाता मतदान से शेष हैं।

डाक मतपत्र से मतदान कराने के कार्य के प्रभारी अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे ने बताया कि अभी तक 80 वर्ष से अधिक आयु के एक हजार 427, दिव्यांग 600 और कोरोना से पीड़ित सात मरीजों ने मतदान किया है। इस तरह अभी तक कुल दो हजार 34 मतदाता मतदान कर चुके है। शेष 94 मतदाताओं से गुरुवार 29 अक्टूबर को घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के एक हजार 483, दिव्यांग 637 तथा कोविड प्रभावित 8 मरीजों ने डाक मतपत्र से मतदान की सहमति दी थी।

कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्य पूर्ण पारदर्शी तथा निष्पक्षता के साथ कराया जा रहा है। डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया के दौरान मतदान की गोपनीयता, निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकें इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए है। डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप करायी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने इस संबंध में धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए है। बताया गया कि इसके लिए 60 दलों का गठन किया गया है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जिस मतदाता के निवास पर मतदान कराया जा रहा है वहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती भी की जा रही है। मतदान के संबंध में रूटचार्ट तैयार कर अभ्यर्थियों को पृथक से जानकारी दी गई है। बताया गया कि प्राप्त डाक मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT