हाइलाइट्स-
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग की टीम पर हमला
रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया
मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही है, अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आई है यहां अवैध रेत परिवहन का रास्ता बंद करने गई वन विभाग की टीम (Forest Department Team) पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर एवं वन मंडल अधिकारी मुरैना के निर्देशानुसार अधीक्षक देवरी के हमराह गैमरेंज देवरी का स्टाफ, SAF बल ,पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से गैमरेंज देवरी के वरवासीन घाट पर चम्बल पर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु वाहन अवरोधक खंती खुदवाकर चंबल नदी पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही की गई।
कुछ दिन पूर्व वरवासीन घाट से चंबल के रेत के अवैध उत्खनन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिन पर संज्ञान लेते हुऐ देवरी टीम पुलिस बल और एसएएफ बल की मदद से चंबल के रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लग सके उसके लिए यह कार्यवाही की गई, एसडीओ भूरा गायकवाड जब बरबासिन घाट पर रास्ते को बंद करने गए तो रेत माफिया द्वारा नदी के उस पार से हवाई फायर किए गए थे लेकिन उसमें किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई आगे भी ऐसे कई घाटों की सूचना मिल रही है उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी और रास्तों को बंद किया जाएगा।
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद:
बताते चलें प्रदेशभर में खनन माफिया के इतने ज्यादा हौसले बुलंद हैं कि अब वह वन कर्मचारियों पर भी खुलेआम हमले करने से बाज नहीं आ रहा है और शासन प्रशासन को ताक में रखते हुए शासकीय वन भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से रेत, पत्थर का जमकर उत्खनन किया जा रहा है इससे पहले भी ऐसे कई मामले है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।