राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र में महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ सोन नदी पर चल रहे रेत के अवैध खनन मामले पर कार्रवाई करने गई थीं, जहां पर मौजूद दंबगो ने अधिकारी के साथ बदसलूकी कर हमला किया और मौके से जब्त ट्रेक्टर को रोकने लगे। रेत माफियाओं के पास से मशक्कत के साथ वन अमले ने ट्रैक्टर को बरामद किया है।
बाइक से आए दबंग और टूट पड़ेः
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एवं वन कर्मियों ने बताया कि रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की खबर जैसे ही रेत माफियाओं तक पहुंची तो वे मोटर साइकिल से आए और कार्रवाई को बीच में रोकते हुए जब्त टैक्टर में बैठे वनकर्मी को टैक्टर से उतारने का प्रयास किया और कर्मचारियों सहित महिला रेंजर के साथ बदसलूकी की लेकिन रेंजर श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18 एबी 1741 नत्थूलाल गुप्ता निवासी धनगवां को जब्त किया।
इनके नाम आए सामनेः
कार्रवाई के दौरान वन कर्मियों और रेत माफियाओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही, इस दौरान कुछ नाम वन अमले के सामने आए।
रेंजर पुष्पा मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक आरजू खान नामक व्यक्ति मौके पर मौजूद था जिसके कहने पर दंबगो ने हमला किया है, वहीं अन्य दो लोगों के नाम भी नाम सामने आए हैं। इस मामले पर खबर की मिल रही थी कि इन तीन व्यक्तियों के कहने पर ही रेत का खनन और परिहवन किया जा रहा है। कार्रवाई की खबर सुनते ही मौके से भाग निकले जिनका पता वन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी घटनाः
इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है जिस संबंध में प्रशासन ने अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण रेत माफिया सोन नदी पर अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे हैं।
रेंजर श्रीमती पुष्पा मिश्राने बताया कि, दबंगो ने पहले भी हमला किया था, जिसमें जिले के एसडीएम पर भी हमला हो चुका है। दंबगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब तो सरकारी अमले पर हमला होना आम बात होती जा रही है,जो भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचता है तो वहां पर मौजूद रेत माफिया उन पर जानलेवा हमला कर देते हैं।
इनका कहना हैः
“दोपहर तक मेरे पास इस संबंध में किसी भी प्रकार शिकायत नही मिली है। सुबह घटना को लेकर दूरभाष पर सूचना मिली थी मेरे द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजा गया था। जहां पर वन विभाग कार्रवाई कर लौट चुकी थी।
(महेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी, बुढ़ार)
“मैं अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने जा रही हूॅं, जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।“
(श्रीमती पुष्पा मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी, गोहपारू)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।