सतना में गेहूँ में मिलाई जा रही रेत Social Media
मध्य प्रदेश

सतना में गेहूँ में मिलाई जा रही रेत, कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, जनता को जहर देना बंद कीजिए

सतना, मध्यप्रदेश: सतना के मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा है, ट्वीट कर कहा है कि, शिव'राज में मिलावट जारी है।

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से मिलावट खोरी के मामले सामने आ रहे है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। खबर मिली है कि, सतना जिले में गेहूँ में रेत मिलाई जा रही है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा है।

सतना में बड़ा मामला:

सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि, शिव'राज में मिलावट जारी है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, शिव'राज में मिलावट जारी, सतना जिले में गेहूँ में मिलाई जा रही रेत, यही गेहूँ बाद में जनता को वितरित किया जाएगा। शिवराज जी, जनता को ज़हर देना बंद कीजिए।

ये मामला यह वीडियो रामपुर बघेलान के बांदा गांव की स्थित साइलो का बताया जा रहा है। यहां पिछले दो दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं का भंडारण किया गया है। जिसमें बोरियों के माध्यम से पैक करा कर अन्य जिले में भेजा जाएगा। लेकिन पैकिंग के पहले साइलो में किए गए कारनामे का वीडियो सामने आया। इसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस मामले में साइलो के ब्रांच मैनेजर ने बताया-

वहीं इस मामले में साइलो के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि यह किसी की साजिश हो सकती है। हमारे यहां पर ऐसा कोई काम नहीं हो रहा है।जो भी काम हो रहा है पूरा एफीगो के आधार पर हम ले रहे हैं और उसी आधार पर एफसीआई को हम वापस करते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT